बर्थडे स्पेशल: जानिए, सीएम अरविंद केजरीवाल पर कितनी बार हुए हमले

मई 2019 में तो सीएम अरविंद केजरीवाल सीधे थप्पड़ का शिकार हो गए। उस वक़्त एक युवक ने केजरीवाल को मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा था कि युवक दिल्ली सरकार की नीतियों से खुश नहीं थम जिसकी वजह से उसने ऐसा किया था।;

Update:2019-08-16 15:07 IST
बर्थडे स्पेशल: जानिए, सीएम अरविंद केजरीवाल को कितनी बार हुए हमले

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल आज अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं। 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार शहर में जन्मे केजरीवाल ने 2 अक्टूबर 2012 को अपने राजनीतिक सफर की औपचारिक शुरुआत कर दी।

यह भी पढ़ें: अश्लील मैसेज-गंदी बात : अब युवाओं को लग रही ये लत

उन्होंने बाकायदा गांधी टोपी, जो अब "अण्णा टोपी" भी कहलाने लगी है, पहनी थी। उन्होंने टोपी पर लिखवाया, "मैं आम आदमी हूं।" उन्होंने 2 अक्टूबर 2012 को ही अपने भावी राजनीतिक दल का दृष्टिकोण पत्र भी जारी किया था।

जानिए अरविंद केजरीवाल से जुड़े किस्से

आज केजरीवाल का बर्थडे है। इसलिए आज हम आपको सीएम केजरीवाल से जुड़े रोचक किस्से बताएंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक दो बार पब्लिक से थप्पड़ पड़ चुके हैं। पहला थप्पड़ उन्हे नवंबर 2018 में पड़ा था।

यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 के बाद अमेरिका ने पाक को दिया एक और झटका, अब चला ये दांव

दिल्ली सचिवालय में उनके ऑफिस के बाहर उन पर मिर्च का पाउडर फेंका गया था। यही नहीं, साल 2016 में भी ऑड-ईवन स्कीम का ब्यौरा बताते वक्त एक शख्स ने उनके ऊपर जूता उछाल दिया था। इसके अलावा, छत्रपाल स्टेडियम में लोगों को धन्यवाद देने के लिए बुलाई गई सभा के दौरान भी एक महिला ने उनके ऊपर स्याही फेंक दिया था।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी

मई 2019 में तो सीएम अरविंद केजरीवाल सीधे थप्पड़ का शिकार हो गए। उस वक़्त एक युवक ने केजरीवाल को मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा था कि युवक दिल्ली सरकार की नीतियों से खुश नहीं थम जिसकी वजह से उसने ऐसा किया था।

Tags:    

Similar News