यूपी चुनाव 2017: रामपुर में आजम ने बचाई सपा की साइकिल, बेटे को भी मिली जीत

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में शनिवार (11 मार्च) को रामपुर जिले की मंडी समिति में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी में कराई गई मतगणना में ईवीएम से जीते हुए विधायकों की किस्मत बाहर आ गई।

Update:2017-03-11 18:56 IST
यूपी चुनाव 2017: रामपुर में आजम ने बचाई सपा की साइकिल, बेटे को भी मिली जीत

रामपुर: जिले की मंडी समिति में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी में शनिवार (11 मार्च) को कराई गई मतगणना में ईवीएम से जीते हुए विधायकों की किस्मत बाहर आ गई। रामपुर जिले की सभी पांच सीटों पर हुई मतगणना में शहर विधानसभा सीट से सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार शिव बहादुर सक्सेना को 46,842 वोट से हराया। आजम खान को 1,02,100 और शिव बहादुर सक्सेना 55,258 वोट मिले।

वहीँ आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार टांडा सीट पर कुल 1,06,268 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मी सैनी को 53,099 वोटों से हराया।

बिलासपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बलदेव औलख ने 22,330 वोट के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार संजय कपूर को हराया। बलदेव औलख को कुल 98,858 वोट मिले।

इसी कड़ी में मिलक सुरक्षित सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजबाला ने 17,983 के अंतर से सपा प्रत्याशी विजय सिंह को हराया। राजबाला को कुल 88,022 वोट मिले।

चमरउवा सीट से सपा के नसीर अहमद खान ने 33,862 वोट अधिक पाकर बसपा के अली यूसुफ को पटखनी दी। नसीर अहमद खान को कुल 84,766 वोट मिले। इस प्रकार सपा को जिले में तीन और बीजेपी को दो सीटें प्राप्त हुई हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए अब्दुल्ला आजम की फोटोज ...

Tags:    

Similar News