रक्षा मंत्री की खूबसूरत बहू, जानें आखिर करती हैं कौन सा काम

सुषमा राणा 2006 की कॉमनवेल्थ गेम्स में 1140 अंक अर्जित कर अपनी साथी सरोजा कुमारी झुथु के साथ स्वर्ण पदक जीता था। वह 25-मीटर शूटिंग स्पर्धाओं में भाग लेती हैं और 2002 से 2003 तक 25-मीटर शूटिंग स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

Update:2020-03-04 16:20 IST

नई दिल्ली: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भला कौन नहीं जानता होगा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ सीट से 2019 में सांसद चुने गए हैं। ये एक बार यूपी के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी में अव्वल नंबर के नेता माने जाते हैं,देश की राजनीति में इनका अपना जलवा है। आज हम आपको इनके परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह भी राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं, वे भी अभी मौजूदा विधायक हैं। पंकज सिंह की पत्नी का नाम सुषमा सिंह है जो कि देहरादून की रहने वाली है। सुषमा के भाई जसपाल राणा भी इंटरनेशनल शूटर है। पंकज सिंह और सुषमा राणा के 2 बच्चे है। इनकी एक बडी बेटी दीया है और छोटा बेटा आर्यवीर सिंह है।

हासिल कर चुकी हैं कई मेडल

सुषमा एक बहुत अच्छी शूटर भी है। सुषमा ने 2006 के मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर वूमेन पेयर शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे पहले भी सुषमा नैशनलस्तर पर भी मेडल हासिल कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें—कोरोना से भी खतरनाक वायरस: पूरी दुनिया को लिया था चपेट में, गई थी लाखों जानें

सुषमा राणा 2006 की कॉमनवेल्थ गेम्स में 1140 अंक अर्जित कर अपनी साथी सरोजा कुमारी झुथु के साथ स्वर्ण पदक जीता था। वह 25-मीटर शूटिंग स्पर्धाओं में भाग लेती हैं और 2002 से 2003 तक 25-मीटर शूटिंग स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

विरासत में मिली है शूटिंग

सुषमा सिंह को विरासत में शूटिंग मिली हैं। इनके पिता नारायण सिंह राणा आईटीबी में नौकरी कर चुके हैं, साथ ही उत्तराखंड सरकार में खेल मंत्री रहे हैं। नारायण सिंह ने बेटी सुषमा व बेटा जसपाल राणा के अलावा युवा शूटरों को प्रशिक्षण दिया है। सुषमा के भाई जसपाल राणा भी इंटरनेशनल शूटर है। जसपाल ने जापान में हुए 1994 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया

ये भी पढ़ें—कांग्रेस कार्यालय में घुसे भाजपाई, जमकर चले लात घूंसे, कई जख्मी

Tags:    

Similar News