BJP का योगी पर दांव: एकलौते CM जो बने बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक, आखिर क्यों

सवाल ये हैं कि आखिर योगी को भाजपा प्रचार अभियान का ट्रम्प कार्ड क्यों मानती है? योगी आदित्यनाथ में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से उन्हें बार बार जनता को साधने के लिए प्रचारक के तौर पर उतारा जाता है?

Update:2020-10-17 23:54 IST

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं का जमावड़ा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत इन कद्दावर नेताओं के बीच एक नाम अपनी अलग ही छाप छोड़ रहा है। वह नाम है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का।

बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ

दरअसल, बिहार चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में योगी आदित्यनाथ का नाम इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकि अब तक इस लिस्ट में किसी भी अन्य मुख्यमंत्री को जगह नहीं मिली। मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में भाजपा की सरकार है लेकिन कोई भी भाजपा शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री बिहार चुनाव में मोदी, नड्डा, शाह और राजनाथ सिंह के बीच अपनी वो जगह नहीं बना पाया जो सीएम योगी ने बना दी।

ये भी पढ़ेंः UAE में हिन्दू मंदिर: हो रहा भव्य निर्माण, शेख अब्दुल्ला ने दिया ऐसा कीमती तोहफा…

स्टार प्रचारकों की सूची में एकलौते सीएम हैं योगी

सीएम योगी एकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। इसके पहले भी सीएम योगी को कई बार अन्य राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान में अहम भूमिका में लाया गया। बिहार से पहले योगी आदित्यनाथ को भाजपा कर्नाटक, त्रिपुरा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव प्रचार में उतार चुकी है।

ये भी पढ़ेंः नीतीश पर बोले शाह: नहीं बदलेगा फैसला, भले ही भाजपा को ज्यादा सीटें मिले

सवाल ये हैं कि आखिर योगी को भाजपा प्रचार अभियान का ट्रम्प कार्ड क्यों मानती है? योगी आदित्यनाथ में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से उन्हें बार बार जनता को साधने के लिए प्रचारक के तौर पर उतारा जाता है?

विधानसभा चुनावों में योगी की सबसे ज्यादा डिमांड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के लिए सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले स्टार प्रचारक हैं। पिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए योगी को जरूर उतारा गया। वह एक ऐसे नेता बनकर उभरे हैं जिनकी सबसे ज्यादा मांग है।

ये भी पढ़ेंःवैक्सीन पर मोदी का ऐलान: पूरी दुनिया में गुंजा पीएम का नाम, कही ये बड़ी बात

आंकड़ों की बात करें तो मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ ने 50 से ज्यादा जनसभाएं की थी। इन तीनो राज्यों में सीएम योगी ने मोदी और शाह से भी ज्यादा रैलियां की थीं।

हिन्दुत्व का चेहरा योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ की छवि एक हिंदूवादी नेता के तौर पर सबके सामने है। वह देश भर में हिंदुत्व के ब्रांड माने जाते हैं। यही वजह है कि भाजपा हिंदुत्व के इसी फार्मूला पर चुनावी जनसभाओं में योगी को उतारती है। बता दें कि सीएम योगी चुनाव प्रचार में उन मुद्दों को उठाते रहे हैं जिसकी वजह से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण होता है। उनके कपड़े और हाव भाव हिंदूवादी समर्थकों को प्रभावित करते हैं।

 

योगी का बिहार से नाता:

भाजपा ने योगी पर बिहार चुनाव प्रचार में इसलिए भी विश्वास जताया है क्योंकि उनका बिहार से भी नाता है। दरअसल यूपी का सीएम बनने के बाद योगी ने सबसे पहले बिहार का दौरा किया था। साल 2017 में उन्होंने दरभंगा के राज मैदान में रैली को भी सम्बोधित किया था। जिसमें लोगों की भारी भीड़ जुटी थी।

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव 2020ः पिछले सारे समीकरण ध्वस्त, नतीजे होंगे अप्रत्याशित

यूपी के विकास से लुभाते हैं योगी

ये जगजाहिर है कि योगी आदित्यनाथ के यूपी के मुख़्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश में कई ऐसे कार्यक्रम हुए जो विकास और निवेश को बढ़ावा देने वाले रहे। इन्वेस्टर्स समिट ने पूरे देश का ध्यान खीचा। इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, इन्वेस्ट इंडिया जैसे कार्यक्रम भी यूपी के लिए सफल साबित हुए। यूपी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चार लाख करोड़ रूपये का एमओयू साइन किया। वहीं हाल ही में अब यूपी फिल्म सिटी का काम भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में विकास के इसी आधार को जरिया बना कर योगी बिहार की जनता को साधने में सश्रम हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News