किसानों की आय दोगुना करने की मुहिम में जुटी संस्थाओं में भी खिल रहा कमल

Update: 2018-07-25 15:13 GMT

लखनऊ: यूपी में किसानों की आय दोगुनी करने की मुहिम में जुटी सहकारी संस्थाओं में भी कमल खिल रहा है। उत्‍तर प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड) पर पहले ही भाजपा अपना कब्जा जमा चुकी है। अब फटाफट निपट रहे यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. (यूपीसीबी) की प्रबंध कमेटी के चुनाव में भी परचम लहराने की तैयारी है।

10 अगस्‍त को है निर्वाचन

इस संस्था मे भी कमल खिलाने के लिए भाजपा सारे जतन कर रही है। यूपी कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, लखनऊ की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 9 अगस्त और सभापति, उपसभापति और अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 10 अगस्त की तारीख तय की गई है। यह चुनाव आनन—फानन में निपटाए जा रहे हैं। यह इसी से समझा जा सकता है कि अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन की तिथि 26 जुलाई तय की गई है। इस सूची पर 28 जुलाई को आपत्ति दाखिल की जा सकती है। इसी दिन प्राप्त प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण भी किया जाएगा और 30 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन होगा। एक अगस्त को पर्चा दाखिल करने की तिथि निर्धारित है। दो अगस्त को जमा पर्चों का निरीक्षण होगा। तीन अगस्त को नाम वापस लिए जा सकते हैं। 4 अगस्त को चुनाव चिन्हों का आवंटन​ किया जाएगा। 9 अगस्त को मतदान होगा ओर इसी दिन मतदान समाप्त होने के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। सभापति, उप सभापति और अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथि 10 अगस्त तय की गई है। इसी दिन मतगणना समाप्त होने के बाद इनका भी परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। भाजपा ने पैकफेड की तरफ से पूर्व सांसद तेजवीर सिंह को नामित किया है।

Similar News