मनोज तिवारी ने पूछा- बेबी को बेस पसंद है, UP को अखिलेश पसंद है में 'बेबी' कहीं गैंगरेप वाली तो नहीं

बीजेपी प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार में शुक्रवार (17 फरवरी) को कानपुर पधारे दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश-राहुल और मुलयम सिंह तक जमकर हमला बोला।;

Update:2017-02-17 21:25 IST
मनोज तिवारी ने पूछा- बेबी को बेस पसंद है, UP को अखिलेश पसंद है में बेबी कहीं गैंगरेप वाली तो नहीं
  • whatsapp icon

मनोज तिवारी ने पूछा- बेबी को बेस पसंद है, UP को अखिलेश पसंद है में ये 'बेबी' कहीं गैंगरेप वाली तो नहीं

कानपुर: बीजेपी प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार में शुक्रवार (17 फरवरी) को कानपुर पधारे दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश-राहुल तक जमकर हमला बोला। बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के तीसरे चरण में लखनऊ, कानपुर समेत 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान होना है।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

'बेबी को बेस पसंद है' में यह 'बेबी' कौन ?

-मनोज तिवारी ने कहा कि एक तरफ तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर खड़ी हैं और गाना गा रही हैं कि 'बेबी को बेस पसंद है' और यूपी को अखिलेश पसंद है।

-मनोज तिवारी ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछना चाहता हूं कि यह 'बेबी को बेस पसंद है' में यह 'बेबी' कौन है।

-मनोज तिवारी ने कहा कि प्रियंका जी आप इसका जवाब दीजिए क्योंकि अखिलेश और राहुल से हम जवाब की अपेक्षा नहीं करते।

-आप हमें जवाब दीजिए कि आखिर यह 'बेबी' कौन है।

-यह 'बेबी' वही है क्या जो हाइवे से उठाकर अंदर ले जाकर उसका गैंगरेप कर दिया जाता है।

-उसी बेबी की बात कर रहे हो क्या।

-आप उसी 'बेबी' की बात कर रहे हो क्या जो बाप के द्वारा जब बेटी स्कूल छोड़ी जाती है तो शाम तक माता-पिता चिंतित होते हैं कि बेटी सही सलामत आएगी या नहीं।

अगली स्लाइड में पढ़ें मनोज तिवारी ने अखिलेश-राहुल की क्या पहचान बताई ...

अखिलेश और राहुल की है ये पहचान

मनोज तिवारी ने कहा कि यूपी के अखिलेश सरकार की पहचान इसी से साबित होती है कि राजधानी लखनऊ में एक व्यापारी (श्रवण साहू) अपनी दुकान में खड़ा होता है तो बेखौफ बदमाश उसे गोली मार कर चले जाते हैं। वहीँ दूसरे (राहुल गांधी) की पहचान है कि वह 01 लाख 86 हजार करोड़ रुपए का कोयला अपनी पॉकेट में रखता है तो उसकी पॉकेट फट जाती है।

यह भी पढ़ें ... मनोज तिवारी ने कहा- जो देश से प्यार करेगा, वह भारत माता की जय बोलेगा

कितना माल भर लिया जो आपकी पॉकेट ही फट गई

-मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जनता को अपनी पॉकेट दिखाते हैं और कहते हैं कि 'देखो-देखो मेरा पॉकेट फट गया।'

-उन्होंने कि मैं राहुल गांधी से यह पूछना चाहता हूं कि आपने अपनी पॉकेट में कितना माल भर लिया जो आपकी पॉकेट ही फट गई।

अगली स्लाइड में जानें मनोज तिवारी ने क्या बताई प्रियंका गांधी की पहचान ...

देश को लूटने वाले की पत्नी हो

-मनोज तिवारी ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि वो कहती है की उन्हें यूपी में सब सुरक्षित दिखता है।

-मनोज तिवारी ने कहा कि प्रियंका जी आप अपना एसपीजी सुरक्षा छोड़कर एक दिन यूपी में घूम जाओ, आपको सब पता चल जाएगा।

-मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि प्रियंका जी ना तो एमपी हैं और ना ही एमएलए फिर भी 40 लोगों को लेकर चलती हैं।

-उन्होंने कहा कि जिस रॉबर्ट वाड्रा ने इस देश का सारा माल लूट लिया आप उसकी पत्नी हो। जनता आपको इसी से पहचानती है।

यह भी पढ़ें ... प्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- UP का हर लड़का नेता, किसी बाहरी को गोद लेने की जरूरत नहीं

बेटा बैठेगा राजभवन में और बाप को वनवास कराएगा

-मनोज तिवारी ने मुलायम सिंह यादव पर भी तंज कसा।

-उन्होंने कहा कि राम चंद्र जी सोचे न होंगे कि ऐसा कलयुग आएगा कि बेटा बैठेगा राजभवन में और बाप को वनवास कराएगा।

अगली स्लाइड में देखिए VIDEO ...

Full View

Tags:    

Similar News