नड्डा असम दौरे पर: इस दिन से चुनावी आगाज, दो दिन होंगे इसलिए ख़ास
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत 12 जनवरी को असम आने वाले हैं।
गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गयी है। इसी कड़ी में अप्रैल मई में असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर असम आ रहे हैं। नड्डा असम के दौरे पर 12 और 13 जनवरी को रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए टिप्स देंगे और सांगठनिक गतिविधियों को तेज करने पर चर्चा करेंगे।
जेपी नड्डा 12-13 जनवरी को असम दौरे पर रहेंगे
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत 12 जनवरी को असम आने वाले हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के कामकाज को लेकर सांगठनिक गतिविधियों को और तेज करने के लिए चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ेंः हंगामे के बाद हरियाणा CM खट्टर का कार्यक्रम रद्द, ‘आप’ और ‘कांग्रेस’ ने बोला हमला
ये है नड्डा का असम दौरे पर कार्यक्रम :
-जानकारी के मुताबिक, नड्डा असम में पुलिस परेड ग्राउंड में विजय संकल्प समिति ’नामक एक बड़ी रैली में हिस्सा लेने के लिए बराक घाटी के सिलचर में पहुंचेंगे।
-वहीं मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास, वरिष्ठ मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कई अन्य वरिष्ठ नेता रैली में भाग लेंगे।
-उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और असम के पार्टी प्रभारी बैजयंत जय पांडा भी सिलचर में रैली में हिस्सा लेंगे।
-भाजपा अध्यक्ष गुवाहाटी के पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे।
-सिलचर से नड्डा गुवाहाटी जाएंगे और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के साथ-साथ अन्य संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे।
-इसके अलावा गुवाहाटी में रात बिताएंगे और सुबह कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ेंःमोदी ने तोड़ा रिकॉर्ड: अब निकल गए सबसे आगे, पीछे हुए अमेरिकी राष्ट्रपति
24 जनवरी को अमित शाह का दौरा
कोरोना से पूर्ण स्वस्थ्य होने के एक दिन बाद उन्होंने असम भ्रमण की कार्यसूची बनायी है। जेपी नड्डा के असम आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा 24 जनवरी को होने वाला है। गौरतलब है कि कि भाजपा के शीर्ष नेता आगामी अप्रैल और मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर असम का दौरा तेज होने वाला है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।