योगी के मंत्री के काफिले से कुचलकर मासूम की मौत, CM ने दिया 5 लाख का मुआवजा
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले से कुचलकर एक 8 साल के बच्चे की शनिवार को मौत हो गई। मंत्री के काफिले से बच्चे की मौत की गूंज लखनऊ तक पहुंची।;
लखनऊ : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले से कुचलकर एक 8 साल के बच्चे की शनिवार को मौत हो गई। मंत्री के काफिले से बच्चे की मौत की गूंज लखनऊ तक पहुंची। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए बच्चे के परिजन को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने यूपी के डीजीपी से इस पूरी घटना की रिपोर्ट तलब कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
क्या है मामला ?
-जानकारी के मुताबिक, गोसाईं पुरवा निवासी 8 साल का बच्चा शिवा सड़क के किनारे खेल रहा था।
-इसी बीच गोंडा में शनिवार को करनैलगंज से परसपुर की ओर मंत्री ओमप्रकाश राजभर का काफिला जा रहा था।
-बच्चा हूटर की आवाज सुनकर भागने लगा।
-इस दौरान काफिले के वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
-इस दुर्घटना के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका, जिससे ग्रामीण नाराज हो गए।
-मंत्री की असंवेदनशीलता पर ग्रामीण भड़क गए।
-सड़क पर कुछ जगहों पर आगजनी भी हुई।
-ग्रामीणों ने काफी देर तक नारेबाजी की।
पुलिस ने की जबरदस्ती लाश हटवाने की कोशिश
-ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरदस्ती लाश हटवाने की कोशिश की
-वहीं एक घंटे के विवाद के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे कोतवाली ले आई।
यह भी पढ़ें ... योगी के इस मंत्री ने कहा- ताज मामले पर दाल में तड़का लगा रहे हमारे नेता
एफआईआर दर्ज
-मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
-बच्चे के पिता विश्वनाथ के मुताबिक गाड़ी कैबिनेट मंत्री (राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री) ओम प्रकाश राजभर की थी।
-उसने मंत्री राजभर के खिलाफ करनैलगंज थाने में मुकदमा लिखवाया है
-इस मामले पर करनैलगंज के इंस्पेक्टर सदानंद सिंह ने कहा कि बच्चे की मौत के बाद मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या बोले मंत्री ?
-इस मामले पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि उनके काफिले की किसी गाड़ी से कोई हादसा नहीं हुआ।
-मैं कर्नलगंज में कार्यक्रम खत्म करने के बाद बलिया आ गया था।
-तब मुझे पता चला कि कोई हादसा हुआ है।
-जब हादसा हुआ, हमारा काफिला काफी आगे आ चुका था।
-मैंने पूरी घटना से सीएम को अवगत कराया।
यह भी पढ़ें ... सीएम योगी से मिले कैबिनेट मंत्री राजभर, गाजीपुर में होने वाला धरना किया रद्द
खेत में दौड़ा दिया मंत्री का काफिला, फिर दिया हर्जाना
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही यूपी के जालौन जिले में योगी सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह का काफिला एक किसान के खेत में ही दौड़ा दिया गया। खेत में गाड़ी चलाने की वजह से किसान की फसल को काफी नुकसान हुआ। किसान को हुए नुकसान के बाद मंत्री जय कुमार सिंह ने महज 4 हजार रुपये देकर किसान के साथ संवेदना जाहिर की।