BSP सुप्रीमो मायावती बोलीं- सत्ता हथियाने के लिए लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है BJP

मायावती ने कहा 'बीजेपी को सत्ता का ऐसा नशा चढ़ा है कि ये लोग हर कीमत पर सत्ता हथियाना चाहते हैं। इसमें वह लोकतंत्र की हत्या करने पर भी उतारू हैं।

Update: 2017-04-29 12:30 GMT
BSP सुप्रीमो मायावती बोलीं- सत्ता हथियाने के लिए लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है BJP

लखनऊ: बसपा सुप्रीमों मायावती बीजेपी पर हमला बोलते हुए शनिवार (29 अप्रैल) को कहा 'बीजेपी को सत्ता का ऐसा नशा चढ़ गया है कि वे लोग हर कीमत पर सत्ता हथियाना चाहते हैं। इसमें वह लोकतंत्र की हत्या करने पर भी उतारू हैं।

मायावती ने झारखंड के बसपा पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा कि जातिवादी सोच वाली बीजेपी एंड कंपनी के लोगों ने आजादी के बाद काफी समय तक केंद्र और राज्य की सत्ता से दूर रखा। कांग्रेस की अनगिनत गलतियों के कारण बीजेपी सत्ता में आई।

उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में वोटिंग मशीन के जरिए धांधली और गोवा, मणिपुर राज्यों में चुनाव हारने के बावजूद धन बल के सहारे सत्ता हथियाने की बीजेपी की नीति इस बात के पक्के प्रमाण हैं।

यह भी पढ़ें ... लोकपाल पर SC की टिप्पणी पर मायावती बोलीं- मोदी सरकार अब तो करे इनकी नियुक्ति

झारखंड के पार्टी पदाधिकारियों ने यह कहा ...

-वोटिंग मशीन में गड़बड़ी करके चुनाव जीतने की आशंका जनता में प्रबल होती जा रही है।

-इसका समाधान लोकतंत्र के हित में आवश्यक है।

-दलित और आदिवासी बाहुल्य राज्य में ही इन वर्गों के लोग उपेक्षा और शोषण के शिकार हैं।

-इनके शोषण और शोषकों को हर प्रकार का संरक्षण दे रही है।

-सत्ता कुछ मुट्ठीभर धन्नासेठों के हाथों में सीमित है।

-वह राष्ट्रीय संपदा का अनुचित दोहन कर रहे हैं।

-गरीबों, आदिवासियों और दलितों को अन्याय और शोषण का शिकार बनाते रहते हैं।

-धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर भगवा ब्रिगेड को काम करने की खुली छूट है।

-खुलेआम उपद्रव और आतंक फैलाते हैं।

अगली स्लाइड में जानिए मायावती ने क्या कहा ?

मायावती ने यह कहा

बीजेपी सरकार सिर्फ बनावटी और दिखावटी तौर पर सांकेतिक काम कर रही है।

बीजेपी जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

बीजेपी की चुनावी जीत पानी के बुलबुले की तरह साबित होगी।

बीजेपी गरीब, मजदूर, किसान और दलित विरोधी है।

बीजेपी धन्नासेठों की घोर समर्थक है।

बीजेपी वाले इसी रूप को छिपाने के लिए धार्मिक कट्टरवाद, संकीर्ण राष्ट्रवाद के मुददों का सहारा लेते हैं

इससे ना ही लोागों का पेट भरने वाला और ना ही देश की गरीबी, भूखमरी, किसाना आत्महत्या और बेरोजगारी की समस्या समाप्त होने वाली है।

 

यह भी पढ़ें ... अंबेडकर जयंती पर खुल गया राज, मायावती ने बताया क्यों पढ़ती हैं लिखा हुआ भाषण …

Tags:    

Similar News