दो लड़कों की डील के बीच में मायावती? दोनों अपने पिता को बनाना चाहते हैं PM

लखनऊ:योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिवस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन दोनों लड़कों (अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव) की डील के बीच में मायावती जी के सपनों का क्या होगा? सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने विभागीय व्हाटसएपग्रुप पर एक वीडियो जारी कर यह चुटीला बयान सार्वजनिक किया है।;

Update:2019-01-15 12:26 IST

लखनऊ:योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिवस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन दोनों लड़कों (अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव) की डील के बीच में मायावती जी के सपनों का क्या होगा? सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने विभागीय व्हाटसएपग्रुप पर एक वीडियो जारी कर यह चुटीला बयान सार्वजनिक किया है।

यह भी पढ़ें......राहुल गांधी संगम में डुबकी लगायें और पापों का प्रयाश्चित करें: सिद्धार्थनाथ सिंह

सिंह ने वीडियो में अपने जानकारों के हवाले से नई खबर दी है। उनका कहना है कि उनके जानकारों से उन्हें पता चला है कि तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव से अकेले में मिलकर कहा है कि देश का प्रधानमंत्री 'यादव' को ही बनना चाहिए। इससे ये बात साफ हो गई है कि दोनों लड़के अपने-अपने पिता अर्थात मुलायम सिंह यादव या फिर लालू प्रसाद यादव को ही पीएम बनाना चाहते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इन दोनों लड़कों की डील के बीच में मायावती के सपनों का क्या होगा?

यह भी पढ़ें......ममता बनर्जी से टकराव पर बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह, कहा- वह हैं लोकतंत्र की तानाशाह

Tags:    

Similar News