नसीम जैदी ने कहा- BJP के मैनिफेस्टो में शामिल राम मंदिर के मुद्दे को संज्ञान में लेगा EC
नसीम जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के मैनिफेस्टों में राम मंदिर मुद्दे को भी संज्ञान में लेगा। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर मुद्दे को संज्ञान में लेने का अनुरोध आयोग से किया है।
आगरा: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने यूपी में पहले चरण के चुनावों की समीक्षा की। आगरा के मंडलायुक्त सभागार में सोमवार (30 जनवरी) को की गई इस समीक्षा बैठक में 28 जिलों के डीएम और एसएसपी मौजूद रहे। नसीम जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के मैनिफेस्टों में राम मंदिर मुद्दे को भी संज्ञान में लेगा। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर मुद्दे को संज्ञान में लेने का अनुरोध आयोग से किया है।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
-मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार है।
-जिसमें किसी भी कीमत पर आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा चाहें आरोपी कितना ही ताकतवर क्यों न हो।
-इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश जाति/मजहब के नाम पर वोट मांगने को आयोग ने वैध ठहराया और इसके अनुपालन के निर्देश अधिकारियों को दिए।
यह भी पढ़ें ... UP में BJP का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले- संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
-नसीम जैदी ने बताया कि यूपी में चुनाव पर पैनी नजर रखी जा रही है।
-सोशल मीडिया से चुनाव प्रचार हो रहे हैं।
-वहीं सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर उत्तेजनात्मक संदेशों का प्रचार किये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
-जैदी ने बताया कि चुनाव में सोशल मीडिया पर देख रेख के लिए व्हाट्सएप सर्विलांस सेंटर से मॉनीटिरिंग की जाएगी।
-उन्होंने बताया कि अब तक चुनावों में 125 करोड़ से अधिक का कैश और शराब पकड़ी गई।
-इस बार पहले से अधिक मात्रा में फोर्स और ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें ... UP ELECTIONS 2017: ऑब्जर्वर की तैनाती शुरू, तैयारियों पर रहेगी नजर
इन पर गिरी गाज
-नसीम जैदी ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों को साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि चुनाव में आम जनता को कोई परेशानी न हो।
-शिकायतों के लिए बनाए कंट्रोल रूम पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
-फिरोजाबाद से शिकायतें मिली थीं कि कुछ अधिकारियों से चुनाव में निष्पक्षता पर संदेह हो सकता है।
-जैदी ने बताया कि उस शिकायत के आधार पर उन्होंने आब्जर्वर से इसकी जांच कराई, तो जांच सही निकली।
-जिसके बाद फिरोजाबाद के एएसपी देहात, सीओ शिकोहाबाद का टट्रांसफर किया गया।
-वहीं सिरसागंज इंस्पेक्टर को हटाया गया है।