महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता ने सिर्फ चंद्रपुर जिले में शराबबंदी पर सवाल उठाया

कांग्रेस के सुरेश नारायण धनोरकर ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार हंसराज अहीर को चंद्रपुर से इस लोकसभा चुनाव में 44,763 वोटों के अंतर से हराया है।

Update:2019-05-25 16:40 IST

नागपुर: महाराष्ट्र में चंद्रपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के नवर्निवाचित सांसद ने जिले में शराबबंदी किए जाने पर सवाल उठाते हुए शनिवार को कहा कि समूचे राज्य में यह पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई।

ये भी देंखे:निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची राष्ट्रपति को सौंपी

कांग्रेस के सुरेश नारायण धनोरकर ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार हंसराज अहीर को चंद्रपुर से इस लोकसभा चुनाव में 44,763 वोटों के अंतर से हराया है।

एक समाचार चैनल से बात करते हुए धनोरकर ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगतीवर ने चंद्रपुर में शराब पर प्रतिबंध लगाया क्योंकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को रिझाना चाहते थे।

ये भी देंखे:मोदी इफेक्ट! मुस्लिम परिवार ने नवजात का नाम रखा नरेंद्र दामोदर दास मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा राज्य में और देश (केंद्र) में है। आप क्यों नहीं पूरे महाराष्ट्र में शराब पर प्रतिबंध लगा देते हैं।’’

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस से सिर्फ धनोरकर ने ही जीत दर्ज की।

(भाषा)

Tags:    

Similar News