कोर्ट ने दिया सपा के पूर्व MLA रविदास मेहरोत्रा की गिरफ्तारी और संपति कुर्क का आदेश
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रविदास मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसीजेएम सुदेश कुमार ने बीते कई सालों से एक आपराधिक मामले में गैरहाजिर चल रहे सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की संपति कुर्क कर उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक रविदास मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसीजेएम सुदेश कुमार ने बीते कई सालों से एक आपराधिक मामले में गैरहाजिर चल रहे सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की संपति कुर्क कर उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई चार नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें ... यूपी के पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी से मिले 30 लाख रुपए के पुराने नोट
क्या है पूरा मामला ?
-37 साल पुराना यह मामला लखनऊ के थाना नाका हिंडोला से संबधित है।
-10 अगस्त, 1980 को इस मामले की एफआईआर पूर्व विधायक बलदेव सिंह आर्य के पुत्र योगेंद्र सिंह आर्य ने दर्ज कराई थी।
-जिसके मुताबिक 60 खुर्शीद बाग स्थित उनके किराए के मकान का ताला तोड़ दिया गया।
-उस पर कब्जा भी कर लिया गया।
-इस मामले में रविदास मेहरोत्रा के अलावा एक अन्य को भी नामजद किया गया था।
-विवेचना के बाद पुलिस ने अन्य अभियुक्तों के साथ ही रविदास के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया था।