डिंपल बोलीं- बिजली मंत्री ने खुद अपनी बत्ती गुल कर दी, फिर कहते हैं अखिलेश भैया का कारनामा बोल रहा
यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के आखिरी दौर के चुनाव प्रचार का शोर सोमवार (06 मार्च) शाम 05 बजे थम जाएगा इससे पहले सभी राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने जीत का परचम लहराने के लिए एड़ी छोटी का जोर लगाया इसमें यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा एमपी डिंपल यादव भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने चंदौली और भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक तंज कसे।
चंदौली/भदोही: यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के आखिरी दौर के चुनाव प्रचार का शोर सोमवार (06 मार्च) शाम 05 बजे थम गया। इससे पहले सभी राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने जीत का परचम लहराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया। इसमें यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा एमपी डिंपल यादव भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने चंदौली और भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक तंज कसे।
यह भी पढ़ें ... चुनाव में रोज बन रहे हैं नये रिश्ते, अब एमपी डिंपल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बना लिया भाई
खुद ही बिजली कटवा देते हैं बीजेपी वाले
डिंपल ने कहा कि मोदी सरकार में बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ही अपनी बिजली बंद करवा दी। जबकि पड़ोस में बिजली आ रही थी। अपने ही होटल की बत्ती गुल करने के बाद वो कहते हैं कि अखिलेश भैया का कारनामा बोलता है। बता दें. कि पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले ही वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस की थी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिजली चली गई थी। डिंपल ने कहा कि पीयूष गोयल ने अपने ही होटल की बिजली बंद कर कारनामा दिखाया। बिजली के मामले में आपके अखिलेश भैय्या ने तो कसम खा ली लेकिन क्या काशी के सांसद ने कसम खाई। हम काशी विश्वनाथ मंदिर गए तो कह दिया कि बिजली नहीं थी, पता नहीं कौन कन्फयूज कर देता है।
यह भी पढ़ें ... अब डिंपल ने संभाला अखिलेश का मोर्चा, कहा-काशी में बिजली सप्लाई पर पीएम खाएं सौगंध
डिंपल ने मोदी को बताया भाई
डिंपल यादव ने नाम लिए बिना नरेंद्र मोदी को भाई कह दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात वाले भाई अगर यूपी के सीएम बन गए तो क्या होगा। यूपी को गुजराती भाई की नजर से बचाना है। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि डायल 100 नंबर सेवा पर नजर ना लगे इसलिए इसकी गाड़ी को काला रंग दिया गया है। हम ऐसी एम्बुलेंस देंगे जो सीधे आपके घर जाकर इलाज करेगी।
यह भी पढ़ें ... मायावती ने कहा- बीजेपी जातिवाद फैलाने में लगी है, इससे सभी को बचने की जरूरत है
.... कहीं ऐसा ना हो कि बुआ की चने पत्थर के हों
डिंपल ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती सीएम अखिलेश की बुआ हैं, तो हमारी भी बुआ हुईं। वह चुनाव के बाद बीजेपी से गठबंधन कर लेगीं। ऐसा वह पहले भी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बुआ जी राखी लेकर खड़ी हैं। बीजेपी के साथ चुनाव बाद रक्षाबंधन मनाएंगी। बुआ जी कह रहीं हैं कि अब वह बच्चों को स्कूल में चने देंगी। कहीं ऐसा न हो कि वो चने पत्थर के हों।
यह भी पढ़ें ... काशी में मोदी का मेगा शो पार्ट-3, रोहनिया में बोले- सबका हो अपना घर, यही मेरा लक्ष्य
काशी में मोदी के रोड शो पर डिंपल का तंज
-भदोही से पहले डिंपल ने चंदौली में जनसभा को संबोधित किया।
-जहां उन्होंने कहा कि अच्छे दिन वालों ने तीन साल में केवल मन की बात कही है।
-तीन साल अच्छे दिन की बात करने वालों ने क्या दिया।
-मोदी ने तीन दिन में काशी में तीन रोड शो किए।
-पहला फेल हो गया. दूसरे में मजा नहीं आया और तीसरा आपको पता ही है।
-अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों के सिर पर फोड़ना ही कारनामा कहलाता है।
-बीजेपी वाले यही करते हैं।
-बीजेपी वाले यूपी में अपराध के झूठे आंकड़े पेश करते हैं।
-डिंपल ने कहा कि झूठे आंकड़े पेश करना ही बीजेपी का कारनामा है।
-डिंपल ने वादाखिलाफी करने वालों को भ्रष्टाचारी बताया।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश यादव ने जौनपुर की जनता से पूछा- मोदी कुछ देकर गए या खाली हाथ आकर गए
शहीदों का ताज अपने सिर पर लेना ही मोदी का कारनामा
-डिंपल ने कहा कि अच्छे दिन वाले जब भी बोलते हैं, जहर उगलते हैं।
-मोदी ने बिजली को भी हिंदू मुस्लिम बना दिया है।
-झूठ बोलने की भी हद होती है, लेकिन इनका घड़ा भर चुका है।
-बीजेपी शासित राज्यों के ज्यादातर किसानों ने अपनी जान दी है।
-बीजेपी यूपी को लखनऊ से नहीं दिल्ली से चलाना चाहती है।
-शहीदों का ताज अपने सिर पर लेना ही मोदी का कारनामा है।