चुनाव प्रचार के दौरान नोट के बदले वोट वाले बयान पर CM अखिलेश को EC का नोटिस
चुनाव आयोग ने सोमवार (06 मार्च) को यूपी के सीएम अखिलेश यादव से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मंगलवार (7 मार्च) शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।;
लखनऊ: केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार (06 मार्च) को यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मंगलवार (7 मार्च) शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।
क्या कहा था सीएम अखिलेश यादव ने ?
सीएम अखिलेश यादव ने 4 मार्च को भदोही के ज्ञानपुर से सपा उम्मीदवार रामरति बिंद के समर्थन में जनसभा की थी। जहां उन्होंने सपा के वर्तमान विधायक विजय मिश्रा का टिकट काटकर रामरति को दिया है।
विजय मिश्रा का बिना नाम लिए अखिलेश ने कहा था कि रामरति बांध की ज्यादा मदद करना वहां तो अलग तरह का आदमी चुनाव लड़ रहा है। बताओ कभी समझ पाए उस आदमी को। अलग तरह का है वो।
बड़ी मुश्किल से दूर गया है अब आने मत देना। सुना है कि बहुत पैसा बंट रहा है, पैसा भी रख लेना और साइकिल को याद रखना। इस बयान का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सीएम अखिलेश से जवाब तलब किया है।