पूर्व सीएम अखिलेश बोले- परिवार में अब कोई झगड़ा नहीं, कुर्सी जाते ही सब खत्म

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अब उनके परिवार में कोई झगड़ा नहीं है और वो बार बार अपने दोस्त नहीं बदलते हैं।

Update: 2017-11-11 07:42 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अब उनके परिवार में कोई झगड़ा नहीं है और वो बार बार अपने दोस्त नहीं बदलते हैं।

एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में शिरकत करने आए अखिलेश यादव ने कहा कि झगड़ा तभी तक रहता है जबतक कुर्सी रहती है। कुर्सी गई ,झगड़ा भी गया ।

उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन आगे भी जारी रहेगा। मैं कभी दोस्त नहीं बदलता हूं।

मीडिया समूह के कार्यक्रम में बोले CM- योगी के लिए कुछ भी असंभव नहीं

नोटबंदी पर उठाए सवाल:

- उन्होंने नोटबंदी के बारे में कहा कि देश के पूर्व वित्तमंत्री भी नोटबंदी को गलत बता रहे हैं। हम पूछते हैं कि नोटबंदी से क्या फायदे हुए?

- जीएसटी पर अखिलेश ने कहा कि एक बार जीएसटी लागू होने के बाद कई बार संशोधन किए गए। - आने वाले चुनाव तक कई बार जीएसटी में संशोधन होगा। सरकार को लगता है कि खुद जीएसटी के बारे में पूरा पता नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि यहां बैठे कारोबारी शायद न बोलें क्योंकि हो सकता है कि आयकर विभाग का नोटिस आ जाएगा। लेकिन कैमरे के पीछे सब स्वीकार करेंगे। वहीं, मुसलमान यादव (एमवाई) के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने कभी भी जाति और धर्म के आधार पर टिकट नहीं बांटा। कभी भी एमवाई फैक्टर की बात नहीं की।

सपा की सरकार ने कई योजनाएं लागू की लेकिन आज की सरकार इसका क्रेडिट नहीं देती है। जबकि सपा की सरकार ने मायावती को एक्सप्रेस वे का क्रेडिट दिया था। अखिलेश यादव ने कहा कि हम आने वाले समय में जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि लोग महसूस करते हैं कि हो सकता है कि चुनाव के दौरान मशीन में गड़बड़ी हुई हो। लोग अभी भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि यह हार कैसे हो गई है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग अब सोचते होंगे कि एक्सप्रेस वे उन्हें मिल चुका है, अब बुलेट ट्रेन कब मिलेगी।

Similar News