गोरखपुर– टिकट बटवारे को लेकर सपा में घमासान, सपा कार्यालय में हंगामा

निकाय चुनाव में धन, बल और जुगाड़ से कई नए चेहरे पार्टी का सिंबल लेकर मैदान में उतर जाते हैं, तो वहीं कई सालों से पार्टी का झंडा ढोने वाले कार्यकर्ता केवल मूक दर्शक बन

Update:2017-11-04 19:15 IST
गोरखपुर– टिकट बटवारे को लेकर सपा में घमासान, सपा कार्यालय में हंगामा

गोरखपुर:निकाय चुनाव में धन, बल और जुगाड़ से कई नए चेहरे पार्टी का सिंबल लेकर मैदान में उतर जाते हैं, तो वहीं कई सालों से पार्टी का झंडा ढोने वाले कार्यकर्ता केवल मूक दर्शक बन देखते रह जाते है। वो केवल हो हल्ला कर अपना विरोध दर्ज कराते है। कुछ ऐसा ही मामला आज समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में देखने को मिला, जहां जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओ ने जम कर हंगामा किया, क्योकि इनका टिकट काट दिया गया। उनकी जगह हाल ही में सपा ज्वाइन किये लोगों को टिकट दे दिया गया |

यह भी पढ़ें.....UP: निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव पहले चरण में होना है, और मतदान 22 नवंबर को है ऐसे में सभी छोटे बड़े दल अपने अपने नेताओं और अपनी पार्टियों की जीत सुनिश्चित मानकर अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। वहीं जो कार्यकर्ता सालों से पार्टी के सिंबल पर प्रचार प्रसार कर रहे थे एन वक्त पर उन कार्यकर्ताओं का नाम ही फाइनल लिस्ट से गायब है, जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में जब कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा, और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के सामने ही अपना विरोध दर्ज कराया मामले को बिगड़ता देख बाकी सभी पदाधिकारी वहा से खिसक लिए, लेकिन जिला अध्यक्ष वहा मौजूद रहे |

पूर्व महानगर अध्यक्ष बेगम अख्तर

समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री व पूर्व महानगर अध्यक्ष बेगम अख्तर जहां, वरिष्ठ महिला नेत्री नजमा बेगम, सपा नेता व पूर्व पार्षद प्रत्याशी अफरोज उर्फ गब्बर और सोनू कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष में सामने ही जमकर बवाल काटा।

पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं पर यह भी आरोप लगाया कि पैसा लेकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पार्टी के सिंम्बल पर चुनाव लड़वाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे। हम निर्दल ही चुनाव लड कर और जीत कर माननीय नेता जी से आशिर्वाद भी लेंगे |

सपा के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव

इस पूरे मामले पर सपा के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा की देखिये जो भी जमीनी नेता थे उन्हें टिकट दे दिया गया है। बांटने में किसी प्रकार का कोई भी पक्षपात नहीं किया गया है।, पार्टी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही टिकट बांटा गया है।, एक सवाल के जवाब पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि पैसे लेने की बात पूरी तरह से निराधार है। आरोप लगाने वाले लोग सबूत पेश करे की किसने पैसा लिया है। तो निश्चित रूप से उन पर कार्यवाही की जायेगी, विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को उन्होंने मौसमी कार्यकर्ता बताया कहा की ये लोग चुनाव के वक्त ही दिखाई देते है। जबकि हमारे कैमरे में आरोप लगाने वाले वो सभी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी में सालो से संघर्ष करने की बात कह रहे है |

यह भी पढ़ें.....UP निकाय चुनाव: जानें आपके क्षेत्र में किस तारीख को होगा मतदान

समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी है, पर इनके बीच में ही बगावत की आग सुलग पड़ी है। जहां एक तरफ टिकट वितरण में पैसे की बात सामने आ रही है। वही बागी प्रत्याशियों की मैदान में कूदने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, अब देखना ये होगा, कि चुनाव में इसका कितना असर पड़ता है |

Tags:    

Similar News