गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ को देंगे सौगात, मेधावियों के गांवों को भी मुख्‍य सड़कों से जोड़ने की शुरूआत

Update: 2018-08-04 15:28 GMT
home minister rajnath singh all party meeting kashmir issue

लखनऊ: गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को राजधानी को 909 करोड़ की 326 परियोजनाओं की सौगात देंगे। गृह मंत्री लखनऊ मंडल के विभिन्न सड़कों और प्रस्तावित सेतुओं का लोकार्पण करेंगे। जिला प्रशासन शिलान्यास की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक सभागार में सुबह 10 बजे सम्पन्न होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे। जबकि राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि रविवार को लखनऊ मंडल की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। उनमें लखनऊ महानगर की 417 करोड़ रूपये की 12 परियोजनाएं और 30 करोड़ रुपये की लागत से मेधावी छात्रों के ग्रामों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने वाली 112 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया जाएगा। ‘सबका साथ, सबका विकास ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत’ 2918 ग्रामों/बसावटों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना की भी शुरूआत होगी।

Similar News