कमल हासन ने कहा- तमिलनाडु और पुडुचेरी में अकेले लड़ेंगे सभी सीटों पर चुनाव

अभिनेता कमल हासन ने कहा उनकी पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की सभी 39 और पुडुचेरी की एक सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा, हमारा उद्देश्य किसी भी दागी समूह के साथ नहीं जाना है। हम सभी 40 सीटों (तमिलनाडु और पुडुचेरी में) पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मैं इस समय यह नहीं कह सकता कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा।

Update: 2019-02-07 12:05 GMT

अभिनेता कमल हासन ने कहा उनकी पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की सभी 39 और पुडुचेरी की एक सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा, हमारा उद्देश्य किसी भी दागी समूह के साथ नहीं जाना है। हम सभी 40 सीटों (तमिलनाडु और पुडुचेरी में) पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मैं इस समय यह नहीं कह सकता कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा।



यह भी पढ़ें.....कार्रवाई: ममता के साथ धरने पर बैठे अधिकारियों के वापस होंगे मेडल!

तमिल फिल्‍मों के सुपर स्‍टार कमल हासन रहे कमल हासन ने कहा ने कहा, कि वह राज्‍य में हरेक पार्टी का विश्‍वास हिलाना चाहते हैं।तमिलनाडु की राजनीति में कमल हासन के एंट्री करने से वहां की सियासी हलचल तेज हो गयी है।

यह भी पढ़ें.....मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में SC ने नागेश्वर राव को किया तलब

बता दें कि तमिलनाडु की राजनीति में अभिनेता कमल हासन के कदम रखते ही हलचल तेज हो गई है। हर किसी की निगाह राजनीति के इस नए सितारे पर टिकी हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी, सभी के लिए शिक्षा, जाति भेदभाव के बिना समाज और युवाओं को नौकरी जैसे तमाम वादे किए हैं।

Tags:    

Similar News