कर्नाटक सरकार पर संकट के बादल छाए, 8 विधायक इस्तीफा देने पहुंचे
इनमें से सात विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि तीन विधायक जेडीएस यानी जनता दल सेकुलर के हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 में 8 विधायक विधानसभा स्पीकर के यहां इस्तीफा देने पहुंचे हैं. मगर अब स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं हैं.;
बेंगलुरु: कर्नाटक में एक बार फिर जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार का संकट बढ़ता नजर आ रहा है. दरअसल, इस गठबंधन के 10 विधायक इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: देंखे तस्वीरें,श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मेयर संयुक्त भाटिया ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया
इनमें से सात विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि तीन विधायक जेडीएस यानी जनता दल सेकुलर के हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 में 8 विधायक विधानसभा स्पीकर के यहां इस्तीफा देने पहुंचे हैं. मगर अब स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने भ्रष्ट व निकम्मे अफसरों के खिलाफ उठाये कड़े कदम
महेश कुम्थली- कांग्रेस, बी सी पाटिल - कांग्रेस, रमेश जर्कीहोली - कांग्रेस, शिवराम हेब्बर- कांग्रेस, प्रताप गौड़ा - कांग्रेस, सोमाशेखर- कांग्रेस, मुनिरत्ना- कांग्रेस, बिराथी बसवराज- कांग्रेस, रामालिंगा रेड्डी- कांग्रेस, एच विश्वनाथ- जेडीएस, नारायण गौड़ा- जेडीएस और गोपालिया- जेडीएस वो विधायक हैं जो अपना इस्तीफ़ा स्पीकर को देने विधानसभा गए हैं. इन सभी विधायकों ने अपने फोन भी बंद कर लिए हैं.
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर (जद (एस)) के बीच मतभेद गहराए हों. कांग्रेस और जेडीएस के बीच पहले भी मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर काफी बवाल मचा था.