लालू के जन्मदिन पर बेटे तेजस्वी ने फोड़ा लेटर बम, लिखी ऐसी बात

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का गुरुवार को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर कार्यकर्ता और प्रशंसक अलग-अलग से ढंग से बधाई दे रहे हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

Update: 2020-06-11 06:14 GMT

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का गुरुवार को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर कार्यकर्ता और प्रशंसक अलग-अलग से ढंग से बधाई दे रहे हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

इस मौके पर देशभर से लालू के प्रशंसक, राजनेता, आरजेडी कार्यकर्ता राजद सुप्रीमो को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। साथ ही, उनके लंबे उम्र की कामना कर रहे हैं।

आज के इस खास मौके पर लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमें तेजस्वी ने कहा, 'आज पिता जी से उनके अवतरण दिवस पर मिलने रांची आया हूं।

10 दिनों से लालू यादव ने खुद को यहां पर कर रखा है कैद, सामने आई ये बड़ी वजह

पिता का जन्मदिन मुझे और अधिक प्रेरणा देता है: तेजस्वी

उनके जन्मदिवस पर अलग-अलग तरह के भाव मन में आ रहें हैं। मन थोड़ा व्यथित है कि, वो हमसे दूर अकेले संघर्ष कर रहें है, और थोड़ा सशक्त भी, क्यूंकि उनका जन्मदिन मुझे और अधिक प्रेरणा देता है, उनकी तरह ही मुखरता से गरीब, गुरबों, शोषित, पीड़ित, उपेक्षित और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ूं।'

उन्होंने कहा, 'आज पिता जी के 73वें जन्मदिन पर हम कम से कम 73000 गरीबों को खाना खिलाएंगे, उनके माथे से चिंता हटाएंगे और फिर पिता की प्रेरणा से ही बिहार को इस कठिन समय से निजात दिलाएंगे। लालू जी की प्रेरणा से जो कदम बिहार की सेवा के लिए चल पड़े हैं।।।। वो कदम रुकेंगे नहीं, कभी थकेंगे नहीं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'अपने पिता के जीवन की यात्रा पर जब भी नज़र डालता हूं, ऐसा लगता है क्या अद्भुत और बिरला जज्बा लिए हैं आदरणीय लालू जी, ऊंच-नीच के विरुद्ध लड़ाई लड़े, बिहार की तमाम सामाजिक विसंगतियों को खत्म किया। गरीब के हक का झंडा बुलंद किया और चाहे कितनी भी विषम परिस्थिति आई, कभी घुटने नहीं टेके, कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।'

इस्तीफे की पेशकश पर राहुल को लालू यादव ने दी ये सलाह, कहा- विपक्ष हुआ फेल

विषम हालात अच्छे-अच्छों को तोड़ देते हैं: आरजेडी

वहीं आरजेडी नेता ने कहा, 'विषम हालात अच्छे-अच्छों को तोड़ देते हैं, षड़यंत्र व समर्पण करने को मजबूर कर देते है वर्षों का दुष्प्रचार इंसान का आत्मविश्वास छीन लेता है, लेकिन ये भी अनुकरणीय है कि विषम हालात, अनगिनत षड़यंत्र और लगातार दुष्प्रचार भी लालू जी के हौसले को तोड़ नहीं पाए, उनके सिद्धांतों को झुका नहीं पाए, जनसेवा के लिए समर्पित उनके कदमों को रोक नहीं पाए, अपितु उनके हौसलों को मजबूत ही किया।'

बिहार के युवाओं और गरीबों को न्याय दिलाकर रहूंगा: तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा 'वो लड़ रहे हैं आज भी, बिना थके, बिना झुके । और मुझे गर्व है कि बिहार के लोगों के हक के लिए उनकी इस लड़ाई में मैं भी भागी बना हूं, इसलिए आज उनके जन्मदिन पर में यह प्रण लेता हूं कि, बिहार के युवाओं और गरीबों को हर हालत में न्याय दिला कर रहूंगा। बस, बहुत हो चुका जातिवाद, सम्प्रदायवाद, बीमारी के दौरान फैली अव्यवस्था से मौतें, बहुत देख ली गरीब ने रोटी की भूख, बहुत रह लिया हमारा युवा बेरोजगार, बहुत सह लिया हमारे भाइयो ने, उनके परिवारों ने पलायन का दर्द, कुशासन ने छिन ली बहुत जानें, सड़कों पर बहुत बेहाल हो चुका बिहारी, सरकार ने 15 साल राज करते-करते बहुत ठीकरा फोड़ लिया दूसरों पर। अब और नहीं होने दूंगा, भुखमरी से, अपराध से, अव्यवस्था से, अन्याय से अब जान नहीं खोने दूंगा।'

लालू यादव को आर्थराइटिस के बाद हुई ये बिमारी

Tags:    

Similar News