यूपी में बुआ-भतीजे ने आपस में सीटें बांट लीं, राहुल बाबा बोले हल्के में मत लेना

विधानसभा चुनावों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यूपी में कांग्रेस को किसी से कम आंकना भूल होगी। अपने इस बयान से राहुल ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को साफ संदेश दे दिया है। आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में सपा बसपा ने गठबंधन कर 37-37 लोकसभा सीट बांट ली हैं।

Update: 2019-01-09 04:22 GMT

नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यूपी में कांग्रेस को किसी से कम आंकना भूल होगी। अपने इस बयान से राहुल ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को साफ संदेश दे दिया है।

आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में सपा बसपा ने गठबंधन कर 37-37 लोकसभा सीट बांट ली हैं। इसके साथ ही ये तय हुआ कि दोनों पार्टियां अमेठी और रायबरेली की सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगी। लेकिन कांग्रेस को गठबंधन में शामिल नहीं करेंगी।

ये भी देखें : दूसरे दिन भी ट्रेड यूनियन हड़ताल का असर,करीब 25 करोड़ लोग समर्थन में

राहुल ने कहा, यूपी में कांग्रेस काफी ताकतवर है। इसलिए हमें यूपी में अपनी क्षमता पर काफी भरोसा है और हम लोगों को चौंका देंगे।

गठबंधन के सवाल पर राहुल ने कहा, हमारा पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को हराना है।

ये भी देखें :असली परीक्षा : सवर्ण आरक्षण बिल आज राज्यसभा में होगा पेश

उन्होंने कहा महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार में हम गठबंधन के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News