ममता ने फिर बोला केंद्र पर हमला, 'राज्य को खराब किट्स देकर सुना रहे हैं भाषण'
भाजपा के इस आरोप का जवाब देते हुए ममता ने केंद्र सरकार पर ही पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट किट्स देने के बाद जांच रोकने को कहा गया। आखिर यह किसकी गलती है?
अंशुमान तिवारी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर कोरोना की कम जांच किए जाने का आरोप लगाना पूरी तरह गलत है। ममता ने कहा कि सही बात तो यह है कि हमें जांच करने के लिए समुचित किट तक नहीं दी गई और हमें भाषण सुनाया जा रहा है।
ममता भाजपा के इस आरोप से काफी नाराज हैं कि जानबूझकर राज्य में अधिक लोगों की कोरोना संबंधी जांच नहीं की जा रही है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय सहित तमाम अन्य नेताओं का आरोप है कि राज्य में जांच की गति बहुत धीमी है और इस कारण राज्य में कोरोना की सही तस्वीर सामने नहीं आ पा रही है।
खराब किट्स का जवाबदेह कौन
अब भाजपा के इस आरोप का जवाब देते हुए ममता ने केंद्र सरकार पर ही पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट किट्स देने के बाद जांच रोकने को कहा गया। आखिर यह किसकी गलती है? उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी जांच के लिए केंद्र से टीम तो जरूर भेज दी गई, लेकिन इस बात का जवाब कौन देगा कि जांच करने वाली सही किट तक राज्य को नहीं दी गई।
ये भी पढ़ेंः टीएमसी का केंद्र पर बड़ा हमला, केंद्रीय दल के दौरे को एडवेंचर टूरिज्म बताया
बेबुनियाद खबरें फैलाई जा रहीं
उन्होंने कहा कि केंद्र ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर हमें भाषण तो सुना दिया, लेकिन सच्चाई यह है कि कोरोना की जांच के लिए समुचित संख्या में किट्स तक हमें नहीं दी गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बारे में बेबुनियाद खबरें फैलाई जा रही हैं। यह कहना पूरी तरह गलत है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस को लेकर कुछ ही लोगों की जांच की जा रही है। हम लगातार जांच की संख्या बढ़ा रहे हैं और इस महामारी पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं।
कोरोना की कम जांच की बात गलत
राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने भी कहा कि यह बात सच नहीं है कि हम कोरोना के कम टेस्ट कर रहे हैं। अभी तक राज्य में 7037 सैंपल की जांच की गई है। जांच की किट देने के बाद वापस लेने की सूचना आई है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह किसकी गलती है?
ये भी पढ़ेंः सच्चाई पर पर्दा डालने में जुटा चीन, लेखिका को जान से मारने की धमकियां
किट्स को लिया जा रहा वापस
उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच के लिए तीन तरह की टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें रैपिड टेस्टिंग किट को खामी की वजह से आईसीएमआर की एडवाइजरी के मुताबिक वापस लिया जा रहा है। इसी तरह बीजीआई आरटी पीसीआर किट्स को भी वापस लिया जा रहा है, जबकि तीसरे तरह की एंटीजेन किट्स की सप्लाई पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में की ही नहीं गई है।
राज्यपाल ने फिर जताई ना खुशी
इस बीच राज्यपाल ने एक बार फिर कोरोना को लेकर राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर नाखुशी जताई है। उनका कहना है कि इस महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार को जांच की संख्या बढ़ानी चाहिए और लॉकडाउन को लेकर सख्त नीति का पालन किया जाना चाहिए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।