खौफ की राजनीति कर रही है सरकार: मौलाना मदनी

Update: 2018-07-25 11:11 GMT

सहारनपुर: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सरकार मुस्लिम मसाइल के नाम पर एक तरफ जहां मुसलमानों को डरा रही है वहीं दूसरें समाज के लोगों को मुस्लिमों से डराकर राजनीति कर रही है।

बुधवार को जमीयत यूथ क्लब के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि कहा कि मुसलमानों की शिक्षा और रोजगार समेत और भी दूसरें मुद्दे हैं, लेकिन सरकार को तीन तलाक और निकाह-हलाला ही पसंद है।

सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

मौलाना मदनी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार मुस्लिमों से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाए तो हम भी उनके साथ खड़े होते लेकिन सरकार केवल राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में खौफ की सियासत कर रही है। एक सवाल के जवाम में उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान देश के लिए उतना ही वफादार है जितना की दूसरी कौमे। मौलाना मदनी ने कुरबानी के सम्बंध में सवाल किये जाने पर कहा कि गाय में एक वर्ग विशेष की आस्था है और हमारे पास उसका बदल मौजूद है। इसलिए अपने हम वतनों की आस्था का ख्याल करते हुए गाय की कुबार्नी हरगिज नहीं करनी चाहिए।

Similar News