VIDEO: मायावती ने अपने छोटे भाई को बनाया BSP का उपाध्यक्ष, लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को बड़ा ऐलान किया है मायावाती ने अपने भाई आनद कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

Update: 2017-04-14 07:48 GMT

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार (14 अप्रैल) को बड़ा ऐलान किया है। मायावाती ने अपने भाई आनद कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

Full View

यह भी पढ़ें ... मायावती के CM रहते भाई आनंद कुमार की कंपनियों को हुआ 18,000% का मुनाफा!

उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाई आनंद कुमार को बसपा में इस शर्त पर लेने का फैसला क‌िया है क‌ि वह कभी एमएलसी, एमएलए, मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं बनेगा और इसल‌िए आनंद कुमार को मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना रही हूं। आनंद हमेशा नि:स्वार्थ भाव से पार्टी के लिए कार्य करेगा।

अगली स्लाइड मं जानिए और मायावती ने कहा-मेरे छोटे भाई को परेशान किया गया ?

मेरे भाई को परेशान किया गया ...

-मायावती ने कहा कि बीजेपी वाले बसपा और मेरे छोटे भाई आनंद कुमार की संपत्ति को ऐसे न्यूज़ बनाते हैं जैसे मेरे भाई के पास अवैध संपत्ति हो।

-आनंद को अपनी सरकारी मशीनरियों के दुरुपयोग से परेशान किया गया।

-मेरे भाई ने हिम्मत नहीं हारी।

-उसने मुझसे कहा कि मैं मूवमेंट के हित में कभी नहीं झुकूंगा भलेे ही मुझे सारी जिंदगी जेल में रहना पड़े।

-इससे प्रभावित होकर मैंने अपने भाई आनंद कुमार को उपाध्यक्ष घोषित किया है।

-मायावती ने कहा कि मैं देश भर में जाती हूं, और बार-बार पार्टी के लोग हस्ताक्षर करवाने दिल्ली आते हैं।

-इसलिए अब आनंद भी हस्ताक्षर कर सकेगा।

-इसके साथ-साथ वो अपने कारोबार भी चलाएगा, ताकि आर्थिक मामलों में किसी पर निर्भर ना रहे।

अगली स्लाइड में पढ़ें मायवती ने कहा- मरते दम तक बीजेपी की गलत कार्यशैली के खिलाफ बोलना बंद नहीं करूंगी

मरते दम तक बीजेपी की गलत कार्यशैली के खिलाफ बोलना बंद नहीं करूंगी

-मायावती ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन वह ईवीएम के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगी।

-कभी अपने कदम पीछे नहीं खिंचेंगी।

-बसपा के इस संघर्ष में अगर कोई पार्टी हमारे साथ आना चाहेगी तो हमे कोई दिक्कत नहीं होगी।

-बीजेपी के घोटाले का पर्दाफाश करना होगा।

-मैंने अनेक बार बीजेपी के नेताओ को कहा कि अगर आपके ईमानदार लोग दूध के धुले हैं तो नोटबंदी के 10 महीने पहले की संपत्ति का खुलासा करें।

-मायावती ने कहा कि वह मरते दम तक बीजेपी की गलत कार्यशैली के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगी।

यह भी पढ़ें ... अंबेडकर जयंती पर खुल गया राज, मायावती ने बताया क्यों पढ़ती हैं लिखा हुआ भाषण …

Tags:    

Similar News