माया ने अलापा पुराना राग, EVM से नहीं बैलेट पेपर से कराएं चुनाव
मायावती ने बीएसपी का बेस वोट दलित समाज को मानते हुए कहा है कि आगामी चुनाव में पार्टी किसी दल के साथ नहीं बल्कि जनता के साथ गठबंधन करेगी। अपर कास्ट को लुभाने
लखनऊ:मायावती ने बीएसपी का बेस वोट दलित समाज को मानते हुए कहा है कि आगामी चुनाव में पार्टी किसी दल के साथ नहीं बल्कि जनता के साथ गठबंधन करेगी। अपर कास्ट को लुभाने का प्रयास करते हुए मायावती ने कहा कि निकाय चुनाव में अपरकास्ट ने उनको वोट दिया है। पार्टी के साथ सर्वसमाज के लोग हैं। मैं प्रचार के लिए देश भर में जा रही हूं। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद भी काम नहीं हो रहा है।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा के सामने ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनौती पेश की है। निकाय चुनाव में जीत पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हुआ। यदि धांधली नहीं हुई होती तो पार्टी और सीटें जीतती। ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से ही पार्टी को पिछले चुनाव में हार मिली।
पार्टी संस्थापक डा भीमराव अम्बेडकर को दीक्षा देने वाले बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानन्द की श्रद्धांजलि सभा में पहुंची मायावती ने 2019 में ईवीएम से चुनाव नहीं कराने की मांग करते हुए कहा कि उनके सहारनपुर दौरे से भाजपा डर गई। इसलिए निकाय चुनाव देरी से कराए गए। इस चुनाव में अपर कास्ट और मुस्लिमों ने भी साथ दिया।
मायावती ने शनिवार को बौद्ध भिक्षु के पार्थिव शरीर का दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि अन्य राज्यों में कार्यक्रम के कारण वह उनके निधन के दिन यहां नहीं पहुंच सकी। प्रज्ञानन्द को श्रावस्ती में अंतिम विदाई दी जाएगी।