योगी के दलितों के साथ खाने पर बिलबिलाईं मायावती, कहा- राजनीतिक नाटकबाजी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दलितों के साथ सहभोज को राजनीतिक नाटकबाजी बताया है। उन्होंने कहा है कि बनावटी कामों से बीजेपी का दलित और पिछड़ा वर्ग-विरोधी चाल, चरित्र और चेहरा बदलने वाला नहीं है।;

Update:2017-06-15 15:26 IST
योगी के दलितों के साथ खाने पर बिलबिलाईं मायावती, कहा- राजनीतिक नाटकबाजी

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दलितों के साथ सहभोज को राजनीतिक नाटकबाजी बताया है। उन्होंने कहा है कि बनावटी कामों से बीजेपी का दलित और पिछड़ा वर्ग-विरोधी चाल, चरित्र और चेहरा बदलने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें ... दलितों ने CM योगी को दिखाया था काला झंडा, पुलिस ने 500 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

मायावती ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा है कि दलितों के मामले में सरकार की नीयत अगर सही होती तो सहारनपुर का जातीय दंगा इतना गंभीर रुप धारण नहीं करता और ना ही उनके ऊपर जुल्म-ज्यादती पक्षपातपूर्ण तरीके से जारी रहती।

यह भी पढ़ें ... योगी के हॉस्पिटल से डॉक्टर लें सीख, गरीबों को मिलता है बेहतर इलाज, भरपेट भोजन, बिना किसी फीस

सहारनपुर जातीय दंगा के मुख्य दोषी लोगों को अभी तक भी गिरफ्तार नहीं किया गया। दलित महापुरूषों की स्मृति में बने स्मारक और पार्क सरकारी उपेक्षा का शिकार हैं। उनका रख-रखाव सही से नहीं हो पा रहा है।

Tags:    

Similar News