कल CM पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, समारोह में शामिल होंगे ये नेता

राज्य की नई सरकार में तीनों दलों के कौन-कौन नेता मंत्री बनेंगे, इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों दलों से कुल 26 प्रमुख नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। इनमें शिवसेना से जहां 8 नेताओं के नाम शामिल हैं, वहीं एनसीपी और कांग्रेस के 9-9 नेताओं के नाम मंत्रीपद के लिए सामने आए हैं।

Update:2019-11-27 09:21 IST

महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता भी शामिल होंगे। शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, वहीं एक बड़े मंच पर विशिष्ट मेहमानों के लिए सौ से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को सुबह 8 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया।

महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबकर बुधवार को सभी विधायकों को शपथ दिलाया। इस दौरान अजित पवार और देवेंद्र फणनवीस ने भी विधायक पद की शपथ ली। कोलंबकर वडाला से 8 बार के विधायक हैं| बताया जा रहा है कि भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटाया जा सकता है इनकी जगह कलराज मिश्र को यहां का राज्यपाल बनाया जा सकता है। वहीं बालासाहब थोराट और जयंत पाटिल का नाम उपमुख्यमंत्रियों की रेस में आगे चल रहे हैं।

शपथ ग्रहण के लिए किसको मिल सकता है न्योता?

राज ठाकरे, मनसे

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, बंगाल

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

चंद्रबाबू नायडू, TDP

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

एचडी देवेगौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री को भी न्योता भेजा जा सकता है।

राहुल गांधी के आने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें— संविधान पर गर्व लेकिन, जरूरी है इन सवालों के जवाब जानना भी

बता दें कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने मंगलवार शाम को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में चुना। यह निर्णय एक होटल में तीनों दलों की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के राजू शेट्टी, समाजवादी पार्टी के अबू आज़मी और इन दलों के सभी विधायक मौजूद थे। तीनों दलों ने अपने गठबंधन को ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ नाम दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के बहुमत परीक्षण के निर्णय के बाद उपमुख्यमंत्री पद से अजित पवार तो देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

संभावित मंत्रियों के नाम

राज्य की नई सरकार में तीनों दलों के कौन-कौन नेता मंत्री बनेंगे, इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों दलों से कुल 26 प्रमुख नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। इनमें शिवसेना से जहां 8 नेताओं के नाम शामिल हैं, वहीं एनसीपी और कांग्रेस के 9-9 नेताओं के नाम मंत्रीपद के लिए सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें—चंद्रयान-2 के बाद लांच होने जा रहा ये पहला Cartosat-3 सैटेलाइट

शिवसेना

एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते, सुभाष देसाई, अब्दुल सत्तार, रामदास कदम, तानाजी सावंत, दीपक केसरकर और गुलाबराव पाटिल।

एनसीपी

धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, अनिल देशमुख, दिलीप वळसे पाटील, मकरंद पाटील और राजेश टोपे।

कांग्रेस

अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बाळा साहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार, केसी पाडवी, विश्वजीत कदम,यशोमती ठाकूर, सतेज बंटी पाटील और सुनिल केदार।

Tags:    

Similar News