26 नवंबर ! जानिए राजनाथ, डिप्टी CM समेत कई मंत्री कहां करेंगे मतदान
यूपी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रविवार (26 नवंबर) को है, जिसमें गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ-साथ कई मंत्री और विधायक लखनऊ महानगर क्षेत्र में मतदान करेंगे।;
लखनऊ : यूपी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रविवार (26 नवंबर) को है, जिसमें गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ-साथ कई मंत्री और विधायक लखनऊ महानगर क्षेत्र में मतदान करेंगे।
वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य सहित कई मंत्री अपने-अपने जिलों में वोट डालेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया, ‘‘26 को गृहमंत्री राजनाथ सिंह पोलिंग स्टेशन म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल मॉल एवेन्यू में अपना मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें... 26 नवंबर ! जानिए क्यों खास है UP निकाय चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग
वहीं डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पोलिंग स्टेशन जल संस्थान ऐशबाग में वोट डालेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल, मंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेंद्र सिंह, स्वाती सिंह, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और डॉ. नीरज बोरा भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’
यह भी पढ़ें... यूपी निकाय चुनाव दूसरा चरण, लखनऊ में चिन्हित 68 अतिसंवेदनशील प्लस बूथ
प्रदेश के मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद में अपना मतदान करेंगे।
वहीं कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल बहराइच में, मंत्री नीलकंठ तिवारी और मंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद में मतदान करेंगे।
--आईएएनएस