लखनऊः बीएसपी ने यूपी के अपने दो विधायकों रोमी साहनी और बृजेश वर्मा को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों ने पार्टी सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। साथ ही रोमी और बृजेश ने बीजेपी उपाध्यक्ष रहे दयाशंकर सिंह की बेटी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का भी विरोध किया था। बता दें कि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्या और आरके चौधरी ने भी टिकट बेचने का आरोप लगाकर बीएसपी छोड़ी थी।
क्या है मामला?
-रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
-रोमी पलिया और बृजेश हरदोई के बिलग्राम-मल्लावां सीट से विधायक हैं।
-दोनों ने अपना टिकट काटकर किसी और को 4 करोड़ में बेचने का आरोप मायावती पर लगाया था।
-रोमी और बृजेश ने ये भी कहा था कि मायावती के इशारे पर ही दयाशंकर की बेटी और बहन के लिए अपशब्द कहे गए।
बीएसपी ने क्या कहा?
-यूपी बीजेपी अध्यक्ष रामअचल राजभर ने इस मामले में पार्टी का पक्ष रखा है।
-राजभर के मुताबिक रोमी साहनी अपने क्षेत्र की जगह लखनऊ में कारोबार में जुटे रहते थे।
-बृजेश वर्मा पर राजभर ने अपने परिवार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
फोटोः प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोमी साहनी और बृजेश वर्मा