राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना जून की शुरुआत में

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की अधिसूचना जून के पहले सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी। चुनाव 8 जुलाई से पहले करा लिए जाएंगे। चुनाव कई चरणों में होंगे लेकिन चरण अभी तय नहीं हो पाया है।

Update: 2017-05-13 01:17 GMT
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना जून की शुरुआत में

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की अधिसूचना जून के पहले सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी। चुनाव 8 जुलाई से पहले करा लिए जाएंगे। चुनाव कई चरणों में होंगे लेकिन चरण अभी तय नहीं हो पाया है। यह जानकारी मुख्य राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने शुक्रवार (11 मई) को जीडीए सभागार में गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन मंडल में निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में दी।

उन्होंने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अपराधियों, अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें ... सुलझ गया पेंच, अब बैलेट नहीं ईवीएम से ही होंगे मेयर समेत नगर निकाय के चुनाव

नगर निगम चुनाव ईवीएम से होगा

-एस.के. अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव ईवीएम से ही होगा।

-उनमें वीवीपैट अभी नहीं लग पाएगी।

-चुनाव आयोग ने वीवीपैट उपलब्ध कराने से मना कर दिया है।

-नगर पंचायतों में चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।

-उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है।

Tags:    

Similar News