14 साल बाद UP में खत्म हुआ BJP का वनवास, 17 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह

यूपी में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए शनिवार (11 मार्च) को चुनावी नतीजे घोषित हुए जिसमें बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया।

Update: 2017-03-12 08:01 GMT
14 साल बाद UP में खत्म हुआ BJP का वनवास, 17 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह

लखनऊ: यूपी में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए शनिवार (11 मार्च) को चुनावी नतीजे घोषित हुए। जिसमें बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। यूपी में नई सरकार के गठन के लिए 17 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा। हालांकि बीजेपी ने अभी तक सीएम पद का चेहरा नहीं घोषित किया है।

इससे पहले 11 मार्च को अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि होली (13 मार्च) से पहले ही यूपी में सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया जाएगा। बता दें, कि यूपी विधानसभा चुनाव-2017 में भगवा ब्रिगेड 'बीजेपी' को 403 सीटों में से 325 और सपा-कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें मिल हैं। बसपा को 19 सीटों पर ही सफलता हाथ लगी है।

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार (11 मार्च) की शाम विधानसभा चुनाव में हार के बाद अपनी सरकार का इस्तीफा गवर्नर राम नाईक को सौंप दिया। राज्यपाल ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

अखिलेश राजभवन गए और राज्यपाल को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल नाईक ने अखिलेश से नई सरकार के गठन तक सीम पद पर बने रहने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 15 मार्च 2012 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 18 मार्च को उन्होंने पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया था।

Tags:    

Similar News