मंत्री बोले- योगी सरकार में आई पंचायती राज विभाग की योजनाओं में तेजी

यूपी के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा जब से यूपी में योगी सरकार बनी है, पंचायती राज विभाग की योजनाओं में तेजी आई है।

Update:2017-10-05 15:34 IST
मंत्री बोले- योगी सरकार में आई पंचायती राज विभाग की योजनाओं में तेजी

लखनऊ: यूपी के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा जब से यूपी में योगी सरकार बनी है, पंचायती राज विभाग की योजनाओं में तेजी आई है। पंचायतों में ई पंचायतों की स्थापना कराई जा रही है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा 2016-17 में सिंतबर तक 1,640 ग्राम खुले में शौच से मुक्त हुए। वहीं 2017-18 में 6,582 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त किया गया। जो पिछले साल की तुलना में चार गुना ज्यादा है।

यह भी पढ़ें ... योगी के मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- समय दीजिए, बिगड़ी व्यवस्था सही करेंगे

मंत्री ने कहा नाना जी देशमुख ग्राम गौरव पुरस्कार योजना और दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना चलाई गई है अब तक 12,722 गांव खुले से शौच मुक्त हो चुके हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिये बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित 6 हजार से अधिक गांवों का सत्यापन पूरा हो चुका है।

Tags:    

Similar News