नफरत की दीवार ढहाने में कांग्रेस अध्यक्ष का नया पैतरा

Update:2018-07-23 16:13 IST

मुंबई: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी के गले लगना भाजपाइयों को विल्कुल भा नहीं रहा है। सदन के उस वाकये के बाद बीजेपी उसके कई अलग अलग जरीके से परिभाषित करती रही तो कांग्रेस ने अपना पक्ष साफ रखा कि वो राजनीति में नफरत की दीवार ढहाने में अपनी पूरी ताकत झोक देंगे। इन दिनों राहुल के चलचित्र को भाजपार्ई बहुत चटखारे लेकर देख रहें ही है साथ में भाई बंंधुओं को भी साझा करते जा रहें।

झप्पी-आंख के बाद अब पोस्टर, नफरत की दीवार ढहाने में कांग्रेस अध्यक्ष का नया पैतरा

झप्पी और आंख अब पोस्टर राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने में एक के बाद एक पैतरे आजमा रहें है। मुंबई कांग्रेस ने अंधेरी में कई पोस्टर लगवाए है जिस पर लिखा हुआ है नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे।पोस्टर के लगते ही क्रांग्रेस और बीजेपी में राजनीतिक बयानबाजियों का युद्ध शुरू हो गया है।



राहुल गांधी लगातार अंतर्विरोध से घिरे रहे हैं। एक राजनेता के रूप में अपनी ब्रांडिंग को लेकर वे कभी भी बहुत आश्वस्त नहीं रहे हैं। वे सबकुछ आजमा कर देखना चाहते हैं। पहले वे एक खास तरह की इमेज के लिए काम करते हैं और कामयाबी नहीं मिलती तो कुछ और आजमाने की कोशिश करते हैं।



भाजपा नेता जीबीएल नरसिंभा राव ने राहुल पर वार करते हुए कहा कि वो किसी सार्वजनिक पद के लायक नहीं है।

Tags:    

Similar News