लोकसभा इलेक्शन : गंगा मैया को छोड़ भगवान जगन्नाथ की शरण में पीएम मोदी !

लोकसभा चुनाव को लेकर अटकलों का दौर तेज है। दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। ये दावा बीजेपी के ही एक बड़े नेता कर रहे हैं। बीजेपी विधायक प्रदीप पुरोहित ने दावा किया है कि पीएम लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

Update: 2019-01-03 04:35 GMT

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर अटकलों का दौर तेज है। दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। ये दावा बीजेपी के ही एक बड़े नेता कर रहे हैं। बीजेपी विधायक प्रदीप पुरोहित ने दावा किया है कि पीएम लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। प्रदीप का दावा है कि पीएम को ओडिशा के लोगों से लगाव है, इसलिए वे पुरी से चुनाव लड़ सकते हैं।

ये भी देखें : कादर भाई की मौत पर सदमें का दिखावा खूब हुआ, लेकिन कोई पहुंचा नहीं विदा करने

बीजेपी विधायक ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से वे इस बार पुरी से चुनाव लड़ सकते हैं। इस पर पार्टी का संसदीय बोर्ड निर्णय करेगा।

कैसे सामने आया पुरी

ओडिशा भाजपा उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा, प्रदेश बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व को इसका प्रस्ताव भेजा था। बीजेपी की स्थानीय इकाई चाहती है कि पीएम इसी सीट से चुनाव लड़ें।

ये भी देखें : एक बार फिर सुनाई देगा मितरों, पीएम मोदी आज जालंधर और गुरदासपुर में

Tags:    

Similar News