यूपी चुनाव 2017: वाराणसी में आज राहुल-अखिलेश की साझा प्रेस कांफ्रेंस रद्द, ये है कारण
यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की सोमवार (06 मार्च) को होनी वाली साझा प्रेस कांफ्रेंस रद्द हो गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस वाराणसी के होटल ताज में होने वाली थी।;
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोमवार (06 मार्च) को होनी वाली साझा प्रेस कांफ्रेंस रद्द हो गई है। यह प्रेस कांफ्रेंस वाराणसी के होटल ताज में होने वाली थी।
बता दें, कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के आखिरी चरण (सातवें चरण) में वाराणसी समेत 07 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग 08 मार्च को होनी है और 06 मार्च को शाम 05 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा।
राहुल और अखिलेश की चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अलग अलग जगह पर कई रैलियां हैं। इसके चलते समय की कमी को देखते हुए यह साझा प्रेस कांफ्रेंस को रद्द किया गया है।
इन जिलों में होना है चुनाव
वाराणसी
गाजीपुर
चंदौली
मिर्जापुर
भदोही
सोनभद्र
जौनपुर
कुल मतदाता- 1.41 करोड़
पुरुष मतदाता- 7687816
महिला मतदाता- 6499711
कुल उम्मीदवार- 535
महिला उम्मीदवार- 51
सबसे अधिक उम्मीदवार- वाराणसी कैंट (24)
सबसे कम उम्मीदवार - जौनपुर की केराकत सीट (06)