राहुल गांधी का दावा: राजस्थान का हेल्थ मॉडल देश में सबसे बेहतर, ऐसी सुविधा देश के हर नागरिक को मिले

Rahul Gandhi Rajasthan: कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न हो गया। चिंतन शिविर में नेताओं से जनता के बीच जाने और कार्यक्रम आदि करने का फैसला लिया गया।

Written By :  aman
Update: 2022-05-16 12:48 GMT

Rahul Gandhi 

Rahul Gandhi Rajasthan: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का दावा है कि, 'कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान का Health Model देश में सबसे अच्छा है। उन्होंने कहा, ऐसी सुविधा देश के हर नागरिक को मिलनी चाहिए।' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये बातें सोमवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। बता दें कि, कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न हो गया। चिंतन शिविर में नेताओं से जनता के बीच जाने और कार्यक्रम आदि करने का फैसला लिया गया। शिविर में सभाओं के अलावा यात्राएं करने पर भी बल दिया गया। अपने संबोधन में राहुल गांधी के निशाने पर प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) रही। उन्होंने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

आदिवासियों से पुराना नाता

राहुल गांधी ने आज बेणेश्वर धाम हाई लेवल ब्रिज का शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल बोले, 'कांग्रेस का आदिवासियों से पुराना नाता है। कांग्रेस आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए जल, जंगल और जमीन संबंधी कानून लेकर आई थी।' इसके अलावा राहुल ने कहा, 'भूमि अधिग्रहण विधेयक के माध्यम से हमने जंगलों में रहने वाले आदिवासियों की संपत्ति और उनकी उपज की रक्षा की, जिसका उन्हें लाभ मिला।'

मोदी सरकार पर जमकर बरसे

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, कि 'पीएम मोदी ने नोटबंदी की। जिसने हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया। किसानों के लिए काले कानून लाए, भारत के सभी किसान एक साथ आए, तब कहीं जाकर कानून को वापस लेना पड़ा।'

गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था को नुकसान

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने देश में नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू किया। उसने हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। लेकिन, इससे पहले हमारी यूपीए सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया। बीजेपी और पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया। आज हालात ये हैं कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।'

Tags:    

Similar News