GST पर व्यापारियों से बोले राजनाथ, जहां जरूरत होगी, वहां होगा संशोधन

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर रविवार को व्यापारियों ने मुलाकात की। जीएसटी पर मिली छूट से खुश व्यापारियों ने राजनाथ सिंह का सम्मान किया। 

Update:2017-11-12 16:05 IST

लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर रविवार को व्यापारियों ने मुलाकात की। जीएसटी पर मिली छूट से खुश व्यापारियों ने राजनाथ सिंह का सम्मान किया।

यह भी पढ़ें ... जीएसटी : आम जरूरत की 177 चीजें हुई सस्ती, पढ़ें पूरी लिस्ट

क्या कहा राजनाथ सिंह ने ?

-जीएसटी काउंसिलिंग की बैठक के बाद व्यापारियों को राहत मिली है।

-हमारी सरकार की नीति बहुत स्पष्ट है।

-सरकार जनता के लिए चलाई जाती है।

-हमारा दिल और दिमाग पूरी तरह से खुला रहता है।

-जहां आवश्यक संशोधन की जरूरत होगी, वहां संशोधन होगा।

-पीएम नरेंद्र मोदी की ये स्पष्ट सोच है।

-राजनाथ ने कहा कि व्यापारियों में जीएसटी को लेकर बेहद खुशी है।

-वन नेशन वन टैक्स के आधार पर जीएसटी लागू किया गया था।

-इससे व्यापारियों की समय की बचत होगी।

यह भी पढ़ें ... शुक्रिया गुजरात, सरकार की समझदारी अंकुरित होने में लगे 4 महीने : चिदंबरम

बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया अच्छी पहल

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र राजनाथ सिंह ने कहा कि पाटी की शहरी क्षेत्रों के विकास को लेकर जो सोच है, उसे सामने लाने की कोशिश ये संकल्प पत्र है। ये अच्छी पहल है।

Tags:    

Similar News