रामगोपाल यादव ने CM योगी को बताया अनुभवहीन, शिवपाल के नए मोर्चे पर कहा- हवा में हैं वो
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सीएम योगी को अनुभवहीन बताया। वहीं उन्होंने शिवपाल यादव के नए मोर्चे के ऐलान पर कहा कि पार्टी बनाना आसान नहीं है। शिवपाल हवा में हैं।;
इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने प्रदेश में बढ़ती हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) पर तंज कसते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को अनुभवहीन बताया। वहीं शिवपाल यादव के नए मोर्चे के ऐलान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'पार्टी बनाना आसान नहीं है। शिवपाल हवा में हैं।'
यह भी पढ़ें ... शिवपाल का ऐलान: 6 जुलाई को करेंगे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन
गुरुवार (01 जून) को सपा की जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में बढ़ती हिंसा और आपराधिक घटनाओं पर प्रो. रामगोपाल ने यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम योगी अनुभवहीन हैं, उन्हें नहीं पता कि इतने बड़े राज्य को कैसे चलाया जाए। जबसे वह सीएम बने हैं, तब से प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है।
वहीं शिवपाल यादव के नया मोर्चा बनाने के सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि शिवपाल हवा में हैं। नई पार्टी या मोर्चा बनाना आसान नहीं है।
यह भी पढ़ें ... रामू की आग पड़ी ठंडी, बोले- देश का अगला PM हों योगी, मोदी से बेहतर बताई थी बच्चन सरकार
सपा के बराबर कोई संगठन नहीं चल सकता। सपा के 98 फीसद कार्यकर्ता अखिलेश यादव के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव का सभी सपा समर्थक और परिवार के लोग सम्मान करते हैं।
--आईएएनएस