सचिन की तमन्ना है- केंद्र सरकार लाए अपने कामों का श्वेतपत्र
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र की एनडीए सरकार से उसके कार्यकाल में देश में उसके द्वारा किये गये कार्यों पर श्वेतपत्र लाने की मांग की। पायलट ने कहा, मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में देश में किये गये अपने कार्यों पर एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।
जोधपुर: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र की एनडीए सरकार से उसके कार्यकाल में देश में उसके द्वारा किये गये कार्यों पर श्वेतपत्र लाने की मांग की। पायलट ने कहा, मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में देश में किये गये अपने कार्यों पर एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।
ये भी देखें :EVM को लेकर हैकर के दावे को चुनाव आयोग के टेक्निकल एक्सपर्ट ने किया खारिज
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस सरकार ने बस समाज के विभिन्न वर्गों को डराने तथा देश के संवैधानिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया किया है।
ये भी देखें : बसपा के पूर्व विधायक ने दिया ऑफर, साधना का सिर काटने वाले को 50 लाख ईनाम
उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार और जनता के बीच दूरी खत्म होनी चाहिए। अब राज्य में जनता की सरकार है और हमने सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा कर जनोन्मुखी नीतियां बनाने की दिशा में काम शुरु किया है।