मोदी सरकार पर बरसे शकील अहमद, कहा-उद्योगपतियों को दिया किसानों का हक

Update:2016-05-26 16:39 IST

लखनऊ: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना की है। लखनऊ दौरे पर पहुंचे शकील अहमद ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा किसानों को कमजोर किया है।

किसानों का हक छीना

-कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्बता में आते ही भूमि अधिग्रहण कानून बना कर किसानों को कमजोर किया।

-कांग्रेस ने किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ किया था, मोदी ने उद्योगपतियों के 114 हजार करोड़ रुपए माफ किए।

-यूपीए की पहली सरकार के समय देश में पर कैपिटा इनकम 24 हजार थी, 10 साल में यूपीए सरकार ने इसे 68 हजार पहुंचा दिया था।

-युवाओं को नौकरी देने के मामले में मोदी सरकार फेल रही है।

यूनिवर्सिटी हैं निशाना

-जेएनयू हमेशा से वामपंथियों का गढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस विपरीत विचारधारा की आवाज़ कभी नहीं दबाई।

-जहां एबीवीपी के लोग नहीं जीत पाते वहां यह सरकार डिस्टर्बेंस पैदा करती है।

-केंद्र सरकार कह रही है कि यूनिवर्सिटी में 100 फ़ीट का तिरंगा लगाओ। लेकिन आरएसएस मुख्यालय पर 54 साल में कभी झंडा नहीं फहराया गया।

-भारत माता की जय और मात्र भूमि की जय को मुद्दा बनाया जा रहा है।

फाइल फोटो

पाकिस्तान नीति

-यूपीए सरकार के अंतिम वर्ष में 56 बार सीज फायर का उल्लंघन हुआ था।

-लेकिन 56 इंच की छाती वाले के 2 साल में 11 सौ बार सीज फायर का उल्लंघन हुआ।

-मोदी पाकिस्तानियों का सर काट लाने का दावा करते थे, लेकिन अब बिना बुलाए उनके पास पहुंच जाते हैं।

-मोदी की विदेश नीति समझ से परे है। वह एक छोटे से राज्य के नेता थे, और उन्हें ग्लोबल कूटनीति का कुछ भी ज्ञान नहीं हैं।

जीएसटी पर शर्त

-जीएसटी यूपीए सरकार का प्रोजेक्ट था। तब मोदी और जेटली इसके सबसे ज्यादा खिलाफ थे।

-अब मोदी सरकार जीएसटी चाहती है तो हम उसके साथ हैं, लेकिन इसे उद्योगपतियों के हित में नहीं लागू होना चाहिए।

अगस्ता पर सफाई

-अगस्ता वेस्टलैंड में अब तक जो भी कार्यवाही हुई, सब यूपीए सरकार ने ही की है।

-यूपीए ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट कर दिया था, उसे मोदी सरकार ने ही डी ब्लैकलिस्ट कर दिया।

Tags:    

Similar News