सेक्युलर मोर्चा: शिवपाल यादव ने किया गृहप्रवेश, कहा -लोकप्रियता से घबराये हुए हैं विरोधी

Update:2018-10-17 15:40 IST

लखनऊ: समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग सरकारी आवास में हवन पूजन के बाद गृहप्रवेश किया। राजभर के बयान समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के अध्यक्ष ने कहा हमारे प्रवक्ता इसका जबाव देंगे। इस दौरान उन्होंने बंगले ऊपर हो रही टीका टिप्पणियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा वह 5 बार के विधायक हैं और'यह पुरानी व्यवस्था है और जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्होंने भी बहुत बंगले दिए गए हैं। बीजेपी के लिए काम करने के आरोप पर, कहा सेक्युलर मोर्चे की लोकप्रियता से घबराये हुए लोग इस तरह की बात कर रहे है।

सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने किया गृहप्रवेश, कहा -लोकप्रियता से घबराये हुए हैं लोग

यह भी पढ़ें......BJP सरकार का शिवपाल यादव को बड़ा तोहफा,किया गया बंगला एलॉट

समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा गुरुवार से यहां पर पार्टी का काम शुरू हो जाएगा। यहां पर हम को सुविधा भी होगी।' शिवपाल ने आगे कहा, 'जन विरोधी सरकारों के खिलाफ हमें काम करना है। 2019 लोकसभा चुनाव में एक सीट छोड़कर बाकी सब सीटों पर सेक्युलर मोर्चा चुनाव लड़ेगी। समान विचार धारा के लोगों को एक साथ करने पर दलों से बात हो रही है। अंकुर के चुनाव लड़ने पर पार्टी विचार करेगी।

यह भी पढ़ें......शिवपाल यादव का दावा- 40 से ज्यादा राजनीतिक दल उनके साथ, नेताजी को भी दिया बड़ा ऑफर

 

 

 

Tags:    

Similar News