UP Assembly By Election: जिन्ना की मुस्लिम लीग की तरह सपा कर रही व्यवहार, अलीगढ़ में सपा पर हमलावर हुए सीएम योगी

सीएम योगी पहुंचे अलीगढ़, योगी बोले सांप्रदायिक आधार पर बांट रही सपा, सपा के इरादों का नाकाम करने किया आह्वान;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-16 17:47 IST

UP Assembly By Election: विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी के बीच चुनावी रैली संबोधित करने अलीगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला किया। सीएम योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी की तुलना जिन्ना की मुस्लिम लीग से कर दी और कहा कि 1906 में भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना अलीगढ़ में ही हुई थी। अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया, लेकिन समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के उनके इरादे सफल हो गए। जो काम उस समय मुस्लिम लीग कर रही थी, वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि," 2017 के पहले के यूपी में दंगा होता था, विकास के कार्य रूके पड़े थे। आज आप जो नए भारत देख रहे हैं, आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, नक्सलवाद अंतिम सांस गिन रहा है। यह नया भारत है, हाईवे, रेलवे, मेट्रो यहां बन रहा है। कांग्रेस-सपा की सरकारें गरीबों के कल्याण, युवाओं को नौकरी देने में भेदभाव करते थे। बहन- व्यापारी सुरक्षित नहीं थे।उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तब बना, जब डबल इंजन की सरकार आई। अब बटना नहीं है, बंटेंगे तो कटेंगे, अब एक रहेंग सेफ रहेंगे। विकास और सुरक्षा हमारी गारंटी है। पाकिस्तान की रूह कपाने के लिए! अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है। यहां बनने वाली तोप व अन्य हथियार पाकिस्तान की सीमा पर गरजेंगे। भाजपा ने एक और स्वर्गीय सांसद किशनलाल दिलेर के पौत्र व स्वर्गीय सांसद राजवीर सिंह दिलेर के पुत्र सुरेंद्र दिलेर को अपना प्रत्याशी बनाया है।  वहीं दूसरी ओर सपा ने विधायक मलखान सिंह के हत्यारे को संरक्षण देने वाले परिवार की पुत्रवधू को प्रत्याशी बनाया है। मेरा आपसे कहना है कि अपराधियों को कभी आगे मत बढ़ने देना। यह समाज के दुश्मन है! जब भी सत्ता इनके हाथ में आएगी। बेटियां ,व्यापारी असुरक्षित होंगे!यह समाज में अराजकता का जहर घोलेंगे! हमें ऐसे फिरकापरस्तों से सतर्क रहना है।"

सीएम योगी 16 नवंबर को अलीगढ़ के खैर विधान सभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर का प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक रहे थे मौजूद। खैर विधानसभा सहित प्रदेश की 9 विधानसभा में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 

सीएम योगी ने किया धुआंधार प्रचार

सीएम योगी ने 16 नवंबर को अपने प्रचार अभियान की शुरूआत प्रयागराज की फूलपुर सीट से की। इसके बाद सीएम कानपुर पहुंचे। वहां सीसामऊ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में सबुह 11 बजे रोड शो किया उसके बाद सीएम योगी अलीगढ़ के खैर विधानसभा पहुंचे जहां बड़ी संख्या में आये हुए जनसैलाब को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए जनसमर्थन मांगा। आखिर में मुख्यमंत्री गाजियबाद विधानसभा सीट पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में भव्य रोड शो किया। 

Tags:    

Similar News