स्मृति ईरानी की इस फोटो ने तो कमाल ही कर दिया

लेकिन एक फोटो की सबसे ज्यादा चर्चा रही वह थी काशी क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई की। सलिल ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की। काशी क्षेत्र का प्रभारी होने के नाते उन पर नरेन्द्र मोदी को जिताने की भी जिम्मेदारी थी। उन्होंने लगातार काशी में अपना डेरा जमाए रखा।

Update:2019-05-29 21:47 IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को आयोजित नवनिर्वाचित सांसदों के भोज में कई सांसद पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा का केन्द्र रहीं स्मृति ईरानी। हर कोई उनसे मिलने के लिए आतुर था। चाहे वह गोरखपुर के सांसद रविकिशन हो जगदम्बिका पाल हो अथवा सुब्रत पाठक ही क्यों न हो। हर कोई उनसे बात करना चाहता था। बात करने के अलावा उनके साथ फोटों खिचाने की भी होड लगी थी।

ये भी दखें : जाने एलएमआरसी को क्यों मिला इंटरनेशनल सेफ्टी अवॉर्ड

लेकिन एक फोटो की सबसे ज्यादा चर्चा रही वह थी काशी क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई की। सलिल ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की। काशी क्षेत्र का प्रभारी होने के नाते उन पर नरेन्द्र मोदी को जिताने की भी जिम्मेदारी थी। उन्होंने लगातार काशी में अपना डेरा जमाए रखा।

ये भी देखें : मोदी और शाह को तथ्यों के आधार पर क्लीन चिट दी गयी : सीईसी

इसके अलावा गृहनगर कानपुर होने के कारण सत्यदेव पचैरी को भी जिताने की प्रतिष्ठा जुडी थी।

आज मुख्यमंत्री आवास पर सलिल विश्नोई को बधाई देने वालों की होड लगी रही। उधर अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाले स्मृति ईरानी भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। उनके साथ कई सांसदों और पदाधिकारियों ने फोटों खिंचवाने में कोई हिचक नहीं की लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र सलित विश्नोई और स्मृति ईरानी ही रहे।

Tags:    

Similar News