नई दिल्ली : मुस्लिमों के बीच तत्काल तलाक (एक बार में तीन तलाक) को आपराधिक कृत्य मानने वाले प्रस्तावित विधेयक को सरकार द्वारा सदन में रखे जाने की संभावना पर कांग्रेस ने रविवार को कहा कि इस मामले पर संसदीय दल फैसला करेगा। पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "अगर सरकार विधेयक लाती है, तो इस पर संसदीय दल फैसला करेगा। मुझे यकीन है कि संसदीय दल सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए इस मामले पर निर्णय लेगा।"
ये भी देखें : triple talaq पर देवबंदी उलेमा खफा: बोले, शरीयत के जानकारों से हो राय मशविरा
उन्होंने कहा, "संसद में क्या होता है, वह पहले संसद के सदस्यों और कांग्रेस संसदीय दल के दायरे में होगा। मामले पर इस समय अनुमान लगाना अनुचित होगा।"