अम्बेडकर नगर : यूपी के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर मिलने में हो रही देरी के बाद बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने फैसला किया है कि जब तक बच्चों को स्वेटर मिलने शुरू नहीं होंगे तब तक वो भी स्वेटर नहीं पहनेंगी।
अनुपमा कहती हैं ये निर्णय सरकार के प्रति किसी विरोध के चलते नहीं है बल्कि, ऐसा ख्याल उनके मन में एक मां और संवेदनशील नागरिक होने के नाते आया है। मंत्री के मुताबिक बहुत जल्द बच्चों को स्वेटर भी मुहैया करा दिए जाएंगे।
अब देखना ये होगा कि मंत्री की इस कोशिश के बाद अफसर काम में तेजी लाते हैं या नहीं।
अखिलेश- बार-बार कैंसिल हो रहा टेंडर, क्या मई-जून में मिलेगा बच्चों को स्वेटर
सरकार पर व्यंग करते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बार-बार कैंसिल हो रहे स्वेटर के टेंडर को आधार बनाया है। वे यहीं नहीं रुके, बल्कि सरकारी वादों को भी इससे जोड़ दिया। वे ट्वीट में लिखते हैं की कहीं ऐसा न हो कि बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तपते रहें और यह प्रक्रिया पूरी होते-होते गर्मियों का मौसम आ जाए।