मोहसिन रजा ने कहा- AIMPLB है मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड, शरीयत का हिस्सा नहीं तीन तलाक

Update: 2017-04-18 09:05 GMT

लखनऊ: योगी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने भी मंगलवार को तीन तलाक पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ''तीन तलाक से महिलाओं का उत्पीड़न होता है और इस्लाम ऐसी चीजों की इजाजत नहीं देता है। यह शरीयत का हिस्सा नहीं है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) को बैन कर देना चाहिए।''

बता दें दो दिन पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में ट्रिपल तलाक का गलत इस्तेमाल करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें...VIDEO: AIMPLB की बैठक ख़त्म, तीन तलाक़ के लिए जारी हुआ CODE OF CONDUCT

और क्या बोले मोहसिन रजा ?

-ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे ऑर्गनाइजेशन लोगों के लिए काम नहीं करते।

-इन्हें पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए। ये संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं।

-तीन तलाक पर कानून बनना चाहिए और औरतों को उनका अधिकार मिलना चाहिए।

-इसे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नहीं, बल्कि मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड कहना चाहिए।

यह भी पढ़ें...तीन तलाक पर सीएम योगी को याद आया द्रौपदी का चीरहरण, बोले- क्यों मौन हैं कुछ लोग ?

मोहसिन के बयान पर ये बोले आजम

मोहसिन रजा के आॅल इंडिया पर्सनल लाॅ बोर्ड पर बैन की मांग पर सपा नेता आजम खां ने कहा कि अगर यह बात किसी पढ़े-लिखे आदमी ने कही होती तो मैं जरूर जवाब देता। मोहसिन रजा, कल्बे जव्वाद, मुख्तार अब्बास नकवी, एजाज अब्बास नकवी अपने तरीके से इस्लाम समझने और समझाने की कोशिश कर रहे हैं। यह इन्हीं पर छोड़ देना चाहिए।

Similar News