अखिलेश बोलें- नए साल में तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका

Update:2017-12-20 22:24 IST

लखनऊ : सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधानसभा में यूपीकोका विधेयक पेश किए जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि नए साल में यूपी सरकार ने जनता को एक नया तोहफा दिया है। अब सेल्फी लेने पर भी यूपीकोका लग सकता है।

सीएम के सरकारी आवास स्थित सरकारी निवास की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगा एक पोस्टर बरबस सबका ध्यान अपनी तरफ खींचता है। इस पर साफ शब्दों में लिखा है कि इस वीआईपी क्षेत्र में फोटो खींचना या सेल्फी लेना दण्डनीय अपराध है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी।



अखिलेश यादव के इस बयान को सीएम के सरकारी आवास की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगे इस पोस्टर से जोड़कर देखा जा रहा है। सपा नेता अंशुमान सिंह लिखते हैं कि यूपीकोका तो बहाना है, 2019 के लिए विपक्ष पर दबाव और भाजपा को अपने लिए माहौल बनाना है, अब क्या भाजपा ये सब करके चुनाव जीतेगी। ध्रुव श्रीवास्तव लिखते हैं कि सबसे ज्यादा सपा के लोग डर रहे हैं क्योंकि सबसे ज्यादा अपराधी सपा से ही है...तभी अखिलेश जी घबरा रहे हैं।

Tags:    

Similar News