उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस को 88 सीटें दे सकती है सपा, तालमेल पर बातचीत जारी
जानकारी के मुताबक सपा ने काग्रेस को 403 में से 88 सीटें देने का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 80 सीटें देने की बात कही थी।समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच सीटों की तालमेल के लिए बातचीत जारी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बातचीत हो रही है। जानकारी के मुताबिक सपा ने काग्रेस को 403 में से 88 सीटें देने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 80 सीटें देने की बात कही थी। कांग्रेस की तरफ से उसके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बातचीत कर रहे हैं।
तालमेल की तरफ
-बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से कम से कम 100 सीटों की मांग की गई है।
-इसके अलावा कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की राजनीतिक रीढ़ मानी जाती हैं। ऐसी सीटों पर दोनों दल दावा ठोंक रहे हैं।
-कहा यह भी जा रहा है कि बातचीत के बीच भी सपा का एक धड़ा तालमेल के खिलाफ है।
-खुद पार्टी में ऊपरी स्तर पर इस बात को लेकर ऊहापोह है कि लगभग एक चौथाई सीटों से अपने प्रत्याशी हटा लेने से बगावत की स्थिति पैदा हो सकती है।
-लेकिन कहा जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व बीजेपी को टक्कर देने के लिए तालमेल को जरूरी मान रहा है।
-खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सार्वजनिक मंचों से चुनावी तालमेल की वकालत कर चुके हैं।
-सूत्रों के अनुसार विशिष्ट सीटों पर मामला तय हो गया, तो जल्द ही तालमेल का ऐलान कर दिया जाएगा।