... क्योंकि योगी के मंत्री को मसाज पसंद है, यकीन ना हो तो देख लें ये VIDEO
सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री को मसाज पसंद है। जी हां, ये तस्वीरें तो कुछ यही बयां कर रही हैं। दरअसल यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का एक वीडियो सामने आया है।
इलाहाबाद : सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री को मसाज पसंद है। जी हां, ये तस्वीरें तो कुछ यही बयां कर रही हैं। दरअसल यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का एक वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को जारी किया है। जिसमें नंद गोपाल नंदी बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपने पैर दबवा रहे हैं। वीडियो में यूपी के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी बेसुध लेटे हुए हैं और दो लोग उनका पैर दबा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नंदी निकाय चुनाव में प्रचार के सिलसिले में इलाहाबाद पहुंचे थे। इस वीडियो में इलाहाबाद उत्तरी सीट से विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी भी नजर आ रहे हैं। बता दें, कि नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता को बीजेपी ने इलाहाबाद से मेयर प्रत्याशी घोषित किया है। यह वीडियो सामने आने के बाद हडकंप मच गया है। कुछ लोगों का कहना है कि मंत्री का पैर दबाने वाले लोग उनकी सिक्योरिटी में लगे सरकारी कर्मचारी हैं।
दी ये सफाई
-विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का कहना है कि मंत्री के पैरों में छाले निकल आए थे।
-इस वजह से उन्हें जूते पहनने में दिक्कत हो रही थी।
-इसलिए चप्पल की व्यवस्था की जा रही थी।
-इसी दौरान मंत्री के साथ में चलने वाले उनके पैर दबाने लगे।
-इसमें से कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं है।
यह भी पढ़ें ... योगी जी ! आपके मंत्री नंदी को कोर्ट ने थमा दिया है गैरजमानती वारंट…कुछ करेंगे या
कौन हैं नंद गोपाल नंदी ?
-नंद गोपाल नंदी 2007 में बसपा से चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे।
-नंदी मायावती सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।
-साल 2014 में बसपा से उन्हें और उनकी पत्नी को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया।
-साल 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह कांग्रेस में शामिल हुए।
-इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में चुनाव भी लड़ा, लेकिन हार गए।
-जनवरी 2017 में वह बीजेपी में शामिल हुए।
-उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में इलाहाबाद दक्षिण सीट से जीत दर्ज की।
-यूपी की योगी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री बने।
-नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता इलाहाबाद से वर्तमान में मेयर हैं।
-बीजेपी ने अभिलाषा को इस बार भी मेयर पद के लिए इलाहाबाद से प्रत्याशी बनाया है।